TRENDING TAGS :
Amrita Hospital: फरीदाबाद में अमृता अस्पताल के लोकार्पण समारोह में आरएसएस स्वयंसेवकों ने संभाली व्यवस्थाएं
अमृता अस्पतालके लोकार्पण समारोह में जहां पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद था। वहीं, 1000 स्वयंसेवकों की विशाल टोली ने समारोह को पूरी तरह अनुशासित व व्यवस्थित बनाया।
Faridabad Amrita Hospital: देश के सबसे बड़े आध्यात्मिक संत माता अमृतानंदमई के सान्निध्य में संचालित अमृता अस्पताल (Amrita Hospital) के लोकार्पण समारोह में जहां पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद था। वहीं, दूसरी ओर 1000 स्वयंसेवकों की विशाल टोली ने समारोह को पूरी तरह अनुशासित व व्यवस्थित बनाया।
समारोह में देश-विदेश से करीब 30 हजार लोग हुए शामिल
समारोह में देश-विदेश से करीब 30 हजार लोग शामिल हुए थे। इतनी भीड़ होने के बावजूद समारोह में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। खाकी पेंट-सफेद शर्ट पहने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों के सेवा भाव की चर्चा चहुं ओर थी। विशाल जनसमूह की व्यवस्था में जुटे गणवेश धारी 450 स्वयंसेवकों ने सुबह 5.30 बजे ही मोर्चा संभाल लिया था। हर आयुवर्ग के इन स्वयंसेवकों का सेवा एवं समर्पण के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। इस समारोह में स्वयंसेवकों ने पार्किंग, भोजन वितरण, वीआईपी सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण को अपने जिम्मे लिया था।
अमृता अस्पताल के प्रबंधन ने संघ से मांगा था सहयोग: वरिष्ठ पदाधिकारी
संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकार्पण समारोह में आने की स्वीकृति दी थी, उसी दिन अमृता अस्पताल के प्रबंधन ने समारोह को सफल बनाने के लिए संघ से सहयोग मांगा था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) राष्ट्रीय हित के हर अच्छे काम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेता है। इसलिए संघ टोली ने अस्पताल प्रबंधन ने भी सहर्ष तुरंत स्वीकृति दी।
इन जगहों पर स्वयंसेवकों को किया तैनात
समारोह में संघ ने पार्किंग में 75, भोजन वितरण में 200, वीआईपी सुरक्षा में 25 और भीड़ नियंत्रण में 100 स्वयंसेवकों को तैनात किया। हर 10 स्वयंसेवक पर एक गटनायक भी लगाया गया।
आज के कार्यक्रम में सेवा कार्य कर उन्हें बड़े आनंद की हुई अनुभूति: स्वयंसेवक
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था एवं स्वच्छ्ता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में पहुंचे स्वयंसेवकों ने अपने-अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में सेवा कार्य कर उन्हें बड़े आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्हें गर्व है कि आज इस समाज हित के कार्य रुपी यज्ञ में अपने श्रम की आहुति डालने का अवसर मिला।