×

CM मनोहर लाल को धमकी: आतंकी पन्नू ने कहा- 15 अगस्त को CM झंडा न फहराए

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को धमकी दी...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 3 Aug 2021 4:25 PM IST
Haryana cm manohar lal
X

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (फाइल फोटो)

खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को धमकी दी। पन्नू ने 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी दी है। धमकी में कहा कि 15 अगस्त को सीएम झंडा न फहराएं और अपने घर पर ही रहें, यही उनके लिए अच्छा होगा। गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम से रिकॉर्ड की गई रेंडम फोन कॉल के जरिए धमकी दी जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री के पास सीधे कॉल नहीं आई है।

15 अगस्त को झंडा न फहराने की दी धमकी

गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से दी जा रही धमकी में कहा गया है कि मनोहर लाल खट्टर 15 अगस्त को झंडा न फहराएं, अपने घर पर ही रहें, यही उनके लिए अच्छा होगा। ये धमकियां गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम से रिकॉर्ड की गई रेंडम फोन कॉल के जरिए दी जा रही हैं। अबतक कई लोगों के मोबाइल फोन पर ऐसे पोन कॉल आ चुके हैं। इससे पहले पन्नू की तरफ से हिमाचल के मुख्यमंत्री को भी तिरंगा न फहराने की धमकी दी जा चुकी है।

हिमाचल प्रदेश के सीएम को भी दी थी धमकी

इससे पहले पन्नू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी 15 अगस्त के दिन झंडा न फहराने की धमकी दी थी। गुरपतवंत सिंह पन्नू पिछले साल भी हरियाणा को लेकर जहर उगल चुका है। इसको लेकर गुरुग्राम में पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।

पन्नू के विषय को पनपने नहीं देंगे : मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर धमकी भरी कॉल सीधे मेरे पास नहीं आई है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हमारी व्यवस्था चाक चौबंद है, एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। पन्नू का विषय बहुत पुराना है और ऐसे किसी भी विषय को पनपने नहीं देंगे। बता दें कि मामले में पुलिस अधिकारी ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story