TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्कूलों पर बड़ा आदेशः फिर से बंद हुए संस्थान, बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान को बंद रखने का निर्णय लिया है।

Monika
Published on: 1 April 2021 1:55 PM IST (Updated on: 1 April 2021 1:59 PM IST)
स्कूलों पर बड़ा आदेशः फिर से बंद हुए संस्थान, बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले
X

School closed( file pic )

कुल्लू: कोरोना वायरस एक बार फिर देश में फैलता दिख रहा है। जिसके चलते ज़्यादातर राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बन गई है। वही कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान को बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

टूरिज्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई

सीएम जयराम ने कुल्लू में लोगों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। यह फैसला इस लिए लिया गया है ताकि बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में टूरिज्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है इसलिए अभी तक पर्यटकों को रोकने के लिए किसी भी तरह की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि होटल के लिए एसओपी के तहत कार्य करने के लिए पहले ही कहा जा चुका है। सरकारी आवास से स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड ड्यूटी में समस्या नहीं होगी।

सख्त कदम उठाये जाएंगे

कोविड को लेकर सरकार 5-6 दिन में समीक्षा बैठक करेगी। जिसके बाद सख्त कदम उठाये जाएंगे। सीएम जयराम ने आगे कहां कि टीकाकरण के साथ कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। वही कुल्लू अस्पताल को लेकर उन्होंने कहा कि खाली चल रहे विशेषज्ञों के पदों को प्रदेश सरकार प्राथमिकता के साथ भरेगी।


एक दिवसीय दौरे के लिए कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री


आपको बता दें, एक दिवसीय दौरे के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार सुबह कुल्लू पहुंचे हैं। ढालपुर के ऐतिहासिक मैदान में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरे। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ जिला में कोरोना के साथ अन्य प्रशासनिक मामलों की समीक्षा भी की। नग्गर के समीप घुड़दौड़ का भी दौरा किया। मुख्यमंत्री ने घुड़दौड़ में आध्यत्मिक गुरु सुधांशु महाराज का आशीर्वाद भी लिया।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story