×

हिमाचले में फूटा कोरोना बम, एक सप्ताह में 10 हजार से ज्यादा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का कहर हिमाचल प्रदेश में भी दिखने लगा है। बीते कुछ दिनों में हुए कोरोना की जांच में करीब 65486 लोगों के सैंपल लिए गए।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Monika
Published on: 27 April 2021 3:26 PM IST
हिमाचले में फूटा कोरोना बम, एक सप्ताह में 10 हजार से ज्यादा की रिपोर्ट आई  पॉजिटिव
X

कोरोना वायरस टेस्टिंग (फोटो : सोशल मीडिया )

शिलमा: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (coronavirus) का कहर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी दिखने लगा है। बीते कुछ दिनों में हुए कोरोना की जांच में करीब 65486 लोगों के सैंपल लिए गए। इस सैंपल में 10529 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive) आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 23 अप्रैल को 10079 सैंपल में 1477 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई , 24 अप्रैल को 10809 सैंपल में 1893 लोग पॉजिटिव मिले, 25 अप्रैल को 7137 लोगों का सैंपल हुआ, जिसमें 1323 पॉजिटिव केस आए। वहीं, 26 अप्रैल को 9516 सैंपल लिए गए 1675 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जहा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी हैं, वहीं मौत के आंकड़े भी बढ़े। हर दिन एक हजार से उपर लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा वर्तमान में 89193 के पार पहुंच गया है। सक्रिय मामले 14326 से ज्यादा हो गए हैं। अब तक से अधिक 73478 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1350 की मौत हुई है।

लगाई गईं बंदिशें

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार भी सख्त हो चुकी हैं। जिसके चलते कई नई बंदिशें लगाई है। जिसमें पर्यटकों, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अब प्रदेश में प्रवेश से पहले कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट न लाने वालों को 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा। इसी के साथ ही हिमाचल के चार जिले कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर में रात 10 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।

इन जिलों में कोरोना के सक्रिय केस

आपको बता दें, बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 843, चंबा 352, हमीरपुर 1079, कांगड़ा 3336, किन्नौर 125, लाहौल-स्पीति 212, कुल्लू 535, मंडी 1341, शिमला 1581, सिरमौर 1380, सोलन 2523 और ऊना जिले में 1019 पहुंच गई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story