×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गहरी खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस दुर्घटना में पिता पुत्र(Son Father Death) समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Monika
Published on: 21 April 2021 3:02 PM IST (Updated on: 21 April 2021 3:14 PM IST)
गहरी खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
X

हादसा ( सांकेतिक) फोटो : सोशल मीडिया 

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर ( Sirmaur) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। इस दुर्घटना में पिता पुत्र (Son Father Death) समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

खबरों की माने तो ये सड़क हादसा मंगलवार देर रात बोरली (संगडाह) के पास हुआ। जिसमें कार खाई में गिरी। कार में सवार चार लोग अपनी कार से नाहन की ओर से लोहे का सामान लेकर घर लौट रहे थे। घर आते समय बोरली के पास कार अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी, सुनील दत्त निवासी गांव शिवपुर और विकास को गंभीर हालत में इलाज के लिए संगडाह अस्पताल पंहुचाया गया। विकास पुत्र राजू सैनी निवासी गांव भरतपुर, तहसील देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की उपचार के दौरान मैडिकल कॉलेज नाहन में मौत हो गई। वही ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह और सुरजन सिंह पुत्र बिशन सिंह दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने थाना संगडाह में सड़क दुर्घटना का मामला दर्जकर छानबीन शुरू की दी है।

इस सड़क हादसे पर सगड़ाह पुलिस थाना प्रभारी मेहर चंद ने बताया कि दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया , जबकि एक की मौत नाहर मेडिकल कॉलेज में हुई है. वही एक गंभीर रूप से घायल है। शव का संगड़ाह अस्पजताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जबकि एक का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story