TRENDING TAGS :
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का परिणाम हुआ आउट, 92.77 प्रतिशत छात्र पास
Himachal board 12th results: कोरोना महामारी की वजह से सभी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। आज हिमाचल बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है।
Himachal board 12th results: कोरोना महामारी की वजह से सभी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। आज हिमाचल बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। इस बार सभी छात्र पास हुए है। बता दें कि हिमाचल बोर्ड ने 92.77 प्रतिशत छात्रों को पास कर दिया है। इस बार हिमाचल बोर्ड परीक्षा में तकरीबन 1 लाख 3 हजार से अधिक छात्र हिस्सा लिए थे।
हिमाचल बोर्ड परीक्षा का नतीजा आ चुका है। इस नतीज में सबसे अव्वल रहें पुष्पेंद्र। छात्र पुष्पेंद्र ने हिमाचल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पहले स्थान को हासिल किया है। पुष्पेंद्र इस परीक्षा में 500 अंक में से 500 अंक लाए हैं। इसी के साथ पुष्पेंद्र ने जिला और अपने राज्य का नाम रोशन किया है।
इस बार हिमाचल बोर्ड ने ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) के आधार पर ही कक्षा 12वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम की गणना की है और उसी के आधार पर मूल्यांकन किया है। इस मूल्यांकन में छात्रों को 10वीं, 11वीं और 12 वीं के अंक भी शामिल हैं। मतलब यह है कि 12वीं के रिजल्ट इन्हें अंकों के आधार पर तैयार किए गए हैं।
आपको बताते चलें कि 12वीं के छात्रों की थ्योरी अंक उनके बोर्ड 10वीं के रिजल्ट पर, कक्षा 11 के परिणाम का 15 प्रतिशत और 12वीं के प्री-बोर्ड के 55 प्रतिशत छात्रों को वेटेज दिया गया है। इसके साथ ही अंग्रेजी के परिणाम में 5 प्रतिशत और इंटरनल असाइमेंट में 15 प्रतिशत छात्रों को वेटेज दिया गया है।
केरल बोर्ड के रिजल्ट आउट
आपको बता दें कि आज दोपहर 2 बजे केरल बोर्ड के रिजल्ट आउट कर दिया गया है। केरल बोर्ड SSLC में 99.47 प्रतिशत छात्र पास है।