×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

HP Assembly Election 2022: डेरों का आशीर्वाद मांग रहे प्रत्याशी

HP Assembly Election 2022: डेरे के अनुयायी हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और विदेशों में अमेरिका और ब्रिटेन तक में फैले हुए हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 5 Nov 2022 12:02 PM IST
Himachal Pradesh assembly Elections
X

डेरों का आशीर्वाद मांग रहे प्रत्याशी (फोटो: सोशल मीडिया )

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में डेरों का आशीर्वाद लेने के लिए प्रत्याशियों में होड़ लगी हुई है। चूंकि डेरों का काफी प्रभाव है सो डेरा प्रमुखों का इशारा चुनावी समीकरण बदलने की हैसियत रखता है।

कांग्रेस के टिकट पर हरोली सीट से चुनाव लड़ रहे विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने 2 नवंबर को नारी गांव में डेरा बाबा रुद्रू का दौरा किया। उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रोफेसर राम कुमार शर्मा आज वहां हाजिरी लगा रहे हैं। अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के अन्य उम्मीदवार या तो पहले ही डेरा का दौरा कर चुके हैं, या अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच डेरा का दौरा करने की कोशिश कर रहे हैं। डेरा बाबा रुद्रू के आचार्य हेमानंद के मुताबिक यह डेरा 175 साल पुराना है और इसके अध्यक्ष 95 वर्षीय श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज हैं। आचार्य हेमानंद का कहना है कि जो भी उनके यहां आता है उन सभी को आशीर्वाद दिया जाता है। डेरा किसी एक के पक्ष में नहीं है।

डेरे का दौरा करने वालों में लगभग सभी दिग्गज शामिल हैं। दिवंगत वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कुछ प्रमुख लोग हैं। हालांकि, मौजूदा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुरअपने पांच साल के कार्यकाल में एक बार भी यहां नहीं आए हैं।

डेरे के अनुयायी हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और विदेशों में अमेरिका और ब्रिटेन तक में फैले हुए हैं।डेरे की तीन शाखाएं दिल्ली, हरिद्वार और ऊना जिले के अमलेहर में हैं। यह एक संस्कृत विद्यालय, एक गौशाला और 24 घंटे का लंगर चलाता है।

श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां गांव में स्थित

एक और डेरा है श्री राधा कृष्ण मंदिर जो ऊना के कोटला कलां गांव में स्थित है। इसकी अध्यक्षता 65 वर्षीय राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज कर रहे हैं। लोकल नेताओं से लेकर राष्ट्रीय लेवल के नेता उनके आशीर्वाद के लिए आते हैं। डेरा प्रमुख कहते हैं कि सबको हमारा आशीर्वाद है। मैं कभी भी संगत को किसी विशेष पार्टी के लिए वोट डालने के लिए नहीं कहता। महाराज जी की कुटिया में दिवंगत वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कंवर और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की तस्वीरें टंगी हुईं हैं। दिलचस्प बात यह है कि सीएम जय राम ठाकुर की तस्वीरें यहां डिस्प्ले पर देखी जा सकती हैं। वह कई बार डेरे का दौरा कर चुके हैं। ये डेरा बाबा बाल जी की पैतृक संपत्ति पर स्थित है। चुनावी मौसम में यहां खूब भीड़ रहती है।

बहरहाल, डेरों का आशीर्वाद किस नेता, प्रत्याशी या पार्टी को लाभ पहुंचाता है, ये देखना रोचक होगा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story