×

Himachal में रहस्यमयी घटना: घरों की दीवारों-फर्श से निकल रहा पानी, वैज्ञानिक भी हैरान

Himachal Pradesh: रविवार सुबह की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश की इस घटना को देखने और सुनने वाले सभी लोग दंग रह गए हैं।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 20 March 2022 12:26 PM IST
water in homes
X

घरों में पानी (सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया)

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश से एक बेहद ही चौकानें वाली घटना सामने आ रही है। इस घटना के चलते इसे देखने और इसके बारे में सुनने वाले सभी लोग दंग रह गए हैं।

दरअसल यह मामला हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के कुछ घरों की दीवारों से पानी निकलने का है। इस घरों से यह पानी बेहद ही रहस्मयी ढंग से निकल रहा है, इसे देखने वाले सभी लोग आश्चर्यचकित हो जा रहे हैं। ऐसे में रहस्मयी ढंग से दीवारों से निकलने वाले इस पानी के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है और उन्होनें जांच जारी कर दी है।

घरों की दीवार और फर्श से निकल रहा पानी

बगैर बारिश और अन्य सम्बंधी कारणों के घरों की दीवार और फर्श से पानी निकलने के चलते लोग हैरत में हैं। रहस्मयी रूप से घरों से पानी निकलने के मामले की सूचना लगते ही बिलासपुर के उपायुक्त पंकज राय मौके पर पहुंचे और इसी के साथ ही उन्होनें कई घरों को देखा जहां यह समस्या आ रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपयुक्त पंकज राय ने मामले के संबंध में शिमला निदेशालय को सूचित कर दिया है।

आपको बता दें कि बिलासपुर जिले के रौड़ा सेक्टर, सिनेमा कॉलोनी, लखनपुर, मेन मार्केट, डियारा सेक्टर, घुमारवीं, बैरी रजादियां, बरठीं समेत जिले के कई अन्य इलाकों से इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही रही हैं।

इस संबंध में बिलासपुर के उपयुक्त पंकज राय का कहना है कि संबंधित विशेषज्ञों की जांच टीम रविवार को घरों में जाकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके आधार पर ही आगे का कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि अभीतक घरों से पानी निकलने के असल कारणों का पता नहीं चल सका है। रविवार को होने वाली जांच के पश्चात ही मामले के असल कारणों का पता लगने कि पूर्ण उम्मीद की जा रही है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story