TRENDING TAGS :
Himachal Pradesh: धर्म संसद में भड़काऊ भाषण का मामला, पुलिस ने आयोजनकर्ताओं को भेजा कानूनी नोटिस
Himachal Pradesh: धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के कारण पुलिस ने नोटिस जारी किया।
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश स्थित ऊना जिले में अखिल भारतीय संत परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के चलते राज्य पुलिस ने धर्म संसद के आयोजनकर्ताओं को कानूनी नोटिस भेज दिया है। पुलिस ने नोटिस भेजते हुए भड़काऊ भाषण ना देने की बात कही है तथा आयोजनस्थल पर किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए भारी पुलिस सुरक्षाबल भी तैनात किया गया है।
ऊना में तीन दिवसीय धर्म संसद का आज पहला दिन है तथा साथ ही इस आयोजन की अध्यक्षता गाजियाबाद के प्रख्यात डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद कर रहे हैं और इस धर्म संसद का आयोजन उनके शिष्य द्वारा किया जा रहा है। यति नरसिंहानंद अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं।
नरसिंहानंद ने धर्म संसद में दिया भड़काऊ भाषण
तीन दिवसीय धर्म संसद के पहले ही दिन विवादित व भड़काऊ भाषण को लेकर राज्य पुलिस सतर्क हो गई है। यति नरसिंहानंद ने धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देते हुए कहा कि वर्तमान में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा और पत्थरबाजी के चलते पूरे देश में कश्मीर जैसे हालात उत्पन्न किए जा रहे हैं।
इसी के साथ आगे अपने बयान में नरसिंहानंद ने कहा कि हिंदुओं को आगे आकर अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि मुस्लिम लोग कानून और सरकार को नहीं मानते।
'हिंदुओं को परिवार बढ़ाने की ज़रूरत'
बतौर यति नरसिंहानंद मुसलमानों की सबसे बड़ी ताकत उनकी जनसंख्या है और आगामी समय में एक मुसलमान भारत का प्रधानमंत्री बनेगा और तब अधिकतर हिन्दू भी धर्म परिवर्तन करा लेंगे। इस मामले से निपटने के लिए यति नरसिंहानंद ने अपने विवादित बयान के माध्यम से कहा कि हिंदुओं को अपने परिवार को मजबूत करने और बढ़ाने की ज़रूरत है, जिससे हिन्दू धर्म की रक्षा की जा सके।