TRENDING TAGS :
PM Modi Lifestyle: बहुत खास हैं पीएम मोदी की ये चीजें, आइए जाने पेन से लेकर उनके चश्मे तक के बारे में
PM Modi Birthday 17 September: पीएम नरेंद्र मोदी को बचपन से ही कीमती पेन को इक्कट्ठा करने का शौक है। पेनों में सबसे ज्यादा बचपन में उन्हें फाउंटेन पेन से लिखना अच्छा लगता था।
PM Modi Birthday 17 September: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रखर व्यक्तित्व से देश क्या दुनियाभर के लोग प्रभावित है। उनके बोलने का अंदाज, युवा को उत्साहित करने का तरीका और तुरंत सटीक निर्णय लेने अंदाज ही सबसे अनोखा है। पीएम मोदी देश के हर नागरिक के लिए अपनत्व की भावना रखना, लोगों के दर्द को समझना, लोगों की काबिलियत की सराहना करना वो भी देश के प्रधानमंत्री द्वारा वाकई में बहुत बड़ी बात है। पीएम मोदी के इन्ही सब गुणों की वजह से देश की जनता उन्हें अपनी प्रेरणा बताती है। पीएम मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। पीएम मोदी का जन्म सन् 1950 में हुआ था। ऐसे में इस साल 2022 में पीएम मोदी अपना 72 जन्मदिन मनाएंगे। क्या आपको ये पता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किन चीजों का सबसे ज्यादा शौक है? अगर नहीं पता तो आइए आपको बताते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी को बचपन से ही कीमती पेन को इक्कट्ठा करने का शौक है। पेनों में सबसे ज्यादा बचपन में उन्हें फाउंटेन पेन से लिखना अच्छा लगता था। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी अपना ये शौक भूले नहीं। बल्कि इस समय पीएम मोदी जिस पेन का इस्तेमाल करते हैं उसकी कीमत लाखों में है।
पीएम मोदी का पेन
PM Modi's pen
पीएम मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो उन्होंने मोंट ब्लैंक (Mont Blanc) नाम की कंपनी के पेन से हस्ताक्षर किए थे। इस पेन की कीमत 1.30 लाख रूपये है। बता दें, मोंट ब्लैंक जर्मनी की मशहूर कंपनी है। इस पेन के शौकीन अमिताभ बच्चन, बराक ओबामा, दलाई लामा, वारेन बफे से लेकर कई नामी लोग है।
पीएम मोदी का चश्मा
PM Modi's glasses
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेन के अलावा घड़ी, चश्मे, कपड़ों का भी शौक है। लेकिन अपनी शौक का उन्होंने एक दायरा बना रखा है, वो हमेशा उसी को फॉलो करते हैं। अब अगर पीएम नरेंद्र मोदी के चश्में की बात करें तो वो बुल्गारी ब्रांड का चश्मा पहनते हैं। इस चश्मे की खास बात ये है कि अगर इस चश्में को 20 मंजिल की ऊंची इमारत से फेंका जाए तो भी इस चश्मे में कोई खरोंच नहीं आएगी। चश्मे की ये इटली की कंपनी है। इस बेश्कीमती चश्मे के दाम लगभग 30 से 40 लाख रुपए होती है।
पीएम मोदी की घड़ी
PM Modi's watch
साथ ही पीएम मोदी अपने घड़ी को लेकर भी काफी चुजी हैं। वे हमेशा ऐसी घड़ी पहनते हैं जो उनके लुक को सूट करता है। पहले पीएम मोदी मोवादो ब्रांड की घड़ी पहनते थे, लेकिन अब पीएम मोदी एप्पल आई वॉच पहनते हैं। जिसकी कीमत लाखों में है।
पीएम मोदी का मोबाइल फोन
PM Modi's mobile phone
पीएम मोदी को देश का प्रधानमंत्री होने के तौर पर सभी तरह की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है। इसलिए वो एन्क्रिप्टेड फोन का इस्तेमाल करते हैं। मतलब पीएम मोदी सैटेलाइट या RAX (रेस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन का इस्तेमाल करते हैं जो उनके जैसे वीआईपी लोगों के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए हैं।
ये फोन ट्रेस करने योग्य नहीं हैं और इन्हें हैक नहीं किया जा सकता क्योंकि ये मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करते हैं। NTRO और DEITY जैसी एजेंसियों द्वारा उनकी नियमित निगरानी की जाती है।
पीएम मोदी के कपड़ें
PM Modi's clothes
पीएम मोदी के कुर्ते और जैकेट की कीमत लाखों में होती है। पीएम मोदी ने अपने पहनावे की छाप सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में दी है। पीएम मोदी चाहे भारतीय परिधान पहने या वेस्टर्न शूट वो अपने पहनावे के जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। पीएम मोदी अपने पहनावे को लेकर काफी स्ट्रिक्ट रहते हैं।
कहा जाए तो वे पॉलिटिक्स की दुनिया में फैशन आयकॉन है। अपने बाकी सामानों की तरह ही कपड़ों के ब्रांड को लेकर पीएम मोदी बहुत अलर्ट रहते हैं। पीएम मोदी के कपड़े अहमदाबाद की टेक्सटाइल कंपनी जेड ब्लू से आते हैं। इस कंपनी का और पीएम मोदी के कपड़ों का काफी पुराना दोस्ताना रहा है।
पीएम मोदी के जूते
PM Modi shoes
रंग-बिरंगे कुर्ते और जैकेट के दीवाने पीएम मोदी हमेशा काले जूते ही पहनते हैं। ऐसे में एक बात तो साफ है कि पीएम मोदी को काला रंग भी पसंद है। वे काफी पुराने ढंग के जूते पहनना पसंद करते हैं।