TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: भाई की गुहार! मजदूरी के बहाने गायब की गई बहन को मुझसे मिलवा दो.., दंपति सहित पांच पर अपहरण का केस
Sonbhadra News: 28 वर्षीय बहन को मजदूरी का काम दिलाने के लिए ठेकेदार के यहां ले गए। जब शाम तक बहन का पता नहीं चला तब जाकर उनसे मुलाकात की तो वह तरह-तरह का बहाना बनाने लगे।
Sonbhadra News: जुगैल थाना क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा एक कथित मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पांच माह पूर्व काम दिलाने के बहाने ले जाई गई युवती का अब तक पता नहीं चल पाया है। भाई की तरफ से लगाई गई गुहार पर अदालत के हस्तक्षेप के बाद जुगैल पुलिस ने मामले में दंपति सहित पांच के खिलाफ धारा 363 और 366 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मजदूरी कराने ले गए साथ, इसके बाद कुछ भी बताने से कर दिया इंकार
जुगैल थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी यज्ञ नारायण ने धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी कि उसके गांव के रहने वाले कैलाश और राजकुमार खरवार जो एक ठेकेदार के यहां मेठ का काम करते हैं, चार माह पूर्व उसके घर आए और उसके 28 वर्षीय बहन को मजदूरी का काम दिलाने के लिए ठेकेदार के यहां ले गए। जब शाम तक बहन का पता नहीं चला तब जाकर उनसे मुलाकात की तो वह तरह-तरह का बहाना बनाने लगे। इसके बाद कैलाश की पत्नी लक्ष्मीना और उसकी सहेली संगीता पत्नी रामदेव से मुलाकात की तो उनका कहना था कि उसकी बहन परमानेंट काम मांग रही थी तो उसे एक बाहरी ठेकेदार बबलू के साथ भेज दिया गया है। अगली सुबह जाकर फिर से कैलाश और राजकुमार से मुलाकात की। बहन के बारे में पूछा और उससे मुलाकात कराने को कहा। टाल मटोल पर बहन से मुलाकात कराने की जिद की तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
पुलिस से नहीं मिली मदद तो खटखटाया अदालत का दरवाजा
पीड़ित ने मामले को लेकर पहले पुलिस से गुहार लगाई कोई मदद नहीं मिली तो अदालत का दरवाजा खटखटाया। वहां से जुगैल पुलिस को मामला दर्ज कर विवेचना के निर्देश दिए गए। उसके क्रम में जुगैल पुलिस की तरफ से कैलाश राजकुमार, कैलाश की पत्नी, लक्ष्मीना, संगीता पत्नी रामदेव और बबलू ठेकेदार के खिलाफ धारा 363 और 366 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन जारी है।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हो सकता है मामला
सोन और रेणुका पार अंचल की गतिविधियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लिहाज से वर्षों से संवेदनशील बनी हुई है। इस एरिया से कई बार महिलाओं-लड़कियों और किशोरों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जरिए बाहर ले जाने, मजदूरी के बहाने ले जाकर बेचने और वेश्यावृत्ति में धकेलने का मामला सामने आ चुका है। इस मामले को भी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से ही जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल लोगों की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हुई हैं।