×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OBC का अपमान करने के बाद 'पीड़ित' न बनें राहुल गांधी,...कर्नाटक में बहुमत से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP, बोले अमित शाह

Amit Shah News : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने दावा किया, बीजेपी बहुमत के आंकड़े से 15-20 सीटें अधिक हासिल करेगी। शाह ने कहा, 'हमने राहुल गांधी से कभी ओबीसी समुदाय (OBC community) का अपमान करने के लिए नहीं कहा।

Aman Kumar Singh
Published on: 23 April 2023 4:16 AM IST (Updated on: 23 April 2023 4:19 AM IST)
OBC का अपमान करने के बाद पीड़ित न बनें राहुल गांधी,...कर्नाटक में बहुमत से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP, बोले अमित शाह
X
अमित शाह (Social Media)

Amit Shah News : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी और हमले तेज हो गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार (22 अप्रैल) को भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कर्नाटक चुनाव में बहुमत के आंकड़े से 15-20 सीटें ज्यादा जीतेगी। शाह ने कहा, 'कुछ नेताओं के दल-बदल के बावजूद बीजेपी का जनाधार बरकरार है। हम सत्ता में फिर से वापसी करने जा रहे हैं।'

अमित शाह ने अपने संबोधन में राहुल गांधी को निशाने पर लिया। सूरत कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को हाल ही में दोषी ठहराया है। जिसके एक दिन बाद ही उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। इसी को विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने मदद बनाते हुए सरकार पर हमला बोल दिया। अमित शाह ने एक खबरिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'भारत में कोई परिवार कानून से ऊपर नहीं है। कानून सबसे ऊपर है।'

'हमने राहुल से ओबीसी का अपमान करने को नहीं कहा'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। बंगला छोड़ने के बाद कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वह सच बोलने की कीमत चुका रहे हैं। अमित शाह से जब इसी से जुड़ा सवाल पूछा गया कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खुद को पीड़ित बता रहे हैं। जवाब में शाह ने कहा, 'हमने राहुल गांधी से कभी ओबीसी समुदाय (OBC community) का अपमान करने के लिए नहीं कहा। उन्होंने खुद माफी न मांगने का फैसला किया।'

...अब पीड़ित न बनें राहुल

अमित शाह ने आगे कहा, 'जिस कानून के तहत राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया, वह कांग्रेस सरकार ने बनाया था। उस वक़्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने उस कानून को वापस लेने की कोशिश की। मगर, राहुल गांधी ने खुद अध्यादेश फाड़ दिया। अब उन्हें 'पीड़ित' की भूमिका नहीं निभानी चाहिए।'

कोई परिवार कानून से ऊपर नहीं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'इस देश में किसी को ये नहीं सोचना चाहिए कि कोई भी परिवार कानून से ऊपर है। अगर, यह अध्यादेश संसद से पारित हो जाता तो किसी भी दोषी सांसद को तत्काल अयोग्य करार दिए जाने से बचा लिया जाता। लेकिन, उन्होंने खुद उसे फाड़ दिया था।'

कर्नाटक में बहुमत से 15-20 सीटें अधिक मिलेगी

अमित शाह ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में कहा, 'बीजेपी को 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के 112 सीटों के आंकड़े से 15-20 सीटें अधिक हासिल होंगी। उन्होंने कर्नाटक की बीजेपी सरकार के खिलाफ करप्शन के कांग्रेस के आरोपों को 'आधारहीन' बताते हुए खारिज किया।'

सत्यपाल मलिक पर ये बोले शाह

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) को सीबीआई ने तलब किया है। इस पर भी केंद्र पर आरोप लग रहे हैं। जब इस बारे में सवाल किया गया तो शाह ने कहा, इस तरह का आरोप सही नहीं है। क्योंकि, जांच एजेंसी ने उन्हें पहले भी बुलाया था। गृह मंत्री ने कहा, मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिस पर पर्दा डालने की जरूरत हो। अगर, कोई हमसे अलग होने के बाद आरोप लगा रहा है तो मीडिया और लोगों को उसी के अनुसार उसका मूल्यांकन करना चाहिए।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story