एक्शन में है बंगाल पुलिस, मुर्शिदाबाद हिंसा में बाप-बेटे के 2 हत्यारे गिरफ्तार

Bengal Violence: बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बाप-बेटे की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Gausiya Bano
Published on: 15 April 2025 3:38 PM IST (Updated on: 15 April 2025 3:59 PM IST)
bengal violence over waqf bill father son murder accused arrested
X

Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा की घटनाओं पर पुलिस एक्शन में हैं। दरअसल, मुर्शिदाबाद में बीते दिनों हुई हिंसा में बाप और बेटे की हत्या कर दी गई थी। अब बंगाल पुलिस ने बाप-बेटे की हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया है।

बीरभूम और बॉर्डर से पकड़े गए हत्यारे

मुर्शिदाबाद जिले में 10 और 12 अप्रैल को हुई हिंसा में हरगोबिंद दास और चंदन दास की हत्या हुई थी। दोनों रिश्ते में बाप-बेटे हैं। अब बंगाल पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी को पकड़ लिया है। इनके नाम कालू नदाब और दिलदार नदाब है। पुलिस ने एक आरोपी को बीरभूम और दूसरे आरोपी को बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा है।

बंगाल हिंसा के बांग्लादेश से जुड़े तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल हिंसा से जुड़ी शुरुआती जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट में बंगाल हिंसा के पीछे बांग्लादेश से घुसपैठ और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही बताई गई है।

बंगाल में क्या हुआ?

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों में पुलिस और सार्वजनिक गाड़ियां जलाई गईं, दुकानों-घरों में तोड़फोड़ कर लूट की गई और पानी में जहर मिलाने के भी आरोप लगे। बंगाल हिंसा में 3 लोगों की मौत भी हुई और 15 पुलिसकर्मी घायल हुए। मामले में लगभग 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। बंगाल की स्थिति शांत करने के लिए केंद्र सरकार ने हिंसाग्रस्त इलाकों में 1600 जवान तैनात किए, जिनमें 300 BSF के जवान हैं।

बंगाल हिंसा के 4 दिन बीतने के बाद अब वहां के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। दुकानें वापस से खुल रही हैं और लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। स्थानीय लोग भी अब शांत माहौल की मांग कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि अगर BSF हटी तो वापस से हालात खराब हो सकते हैं, इसलिए वे चाहते हैं कि BSF की स्थायी तैनाती हो।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story