×

Priyanka Gandhi: भाजपा सांसद ने प्रियंका गांधी को दिया ऐसा गिफ्ट कि वायनाड सांसद आ गईं सकते में!

Priyanka Gandhi:अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को एक विशेष बैग दिया, जिस पर ‘1984’ लिखा था। इस बैग के साथ बीजेपी ने राजनीति में एक नया मोड़ ले लिया।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Dec 2024 3:56 PM IST
Priyanka Gandhi and Aprajita Sarangi
X

Priyanka Gandhi and Aprajita Sarangi (Photo: Social Media)

Priyanka Gandhi: इस बार संसद का शीतकालीन सत्र सुर्खियों में रहा, और इस सत्र में हर दिन कुछ नया देखने को मिला। जहां एक ओर हाथापाई और बैग पॉलिटिक्स जैसी घटनाओं ने ध्यान खींचा, वहीं प्रियंका गांधी का हर रोज नए बैग के साथ संसद में पहुंचना चर्चा का केंद्र बन गया। उनके हाथों में कभी 'फिलीस्तीन' तो कभी 'बांग्लादेश' लिखा बैग नजर आता था, जो राजनीतिक संदेशों का प्रतीक बन गए थे। इस बीच ओडिशा से बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को एक विशेष बैग दिया, जिस पर ‘1984’ लिखा था। इस बैग के साथ बीजेपी ने राजनीति में एक नया मोड़ ले लिया। अपराजिता ने बताया कि प्रियंका के बैग के जरिए जो संदेश दिए जा रहे थे, उनके जवाब में उन्होंने यह बैग खास तौर पर तैयार कराया था।

प्रियंका ने स्वीकार किया बैग

बैग पर लिखा ‘1984’ और उसका खून से रंगा डिज़ाइन 1984 के सिख विरोधी दंगों की याद दिलाता था। प्रियंका गांधी ने शुरू में बैग लेने में हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन बाद में इसे स्वीकार कर लिया। अपराजिता ने इसे कांग्रेस के अतीत की गलतियों और उस दर्दनाक दौर की याद दिलाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी जिस तरह अपने बैग के जरिए संदेश दे रही हैं, उसी तरह मैंने उन्हें यह बैग दिया है, ताकि कांग्रेस को अपना इतिहास याद आए।

इस बैग के खून से रंगे डिज़ाइन को देखकर एक बार फिर 1984 के दिल्ली सिख विरोधी दंगों की दर्दनाक घटना सामने आ गई, जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों पर हिंसा भड़क उठी और हजारों निर्दोष सिखों की जान चली गई। अपराजिता ने इसे कांग्रेस के अत्याचारों का प्रतीक बताते हुए कहा, यह बैग कांग्रेस के अतीत को उजागर करने के लिए दिया गया है। हालांकि प्रियंका गांधी ने इस बैग को स्वीकार किया, लेकिन इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यह घटना संसद में राजनीति के एक और नए दौर की ओर इशारा करती है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story