×

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया विस्फोट, 4 जवान शहीद, 2 गंभीर

sudhanshu
Published on: 27 Oct 2018 8:17 PM IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया विस्फोट, 4 जवान शहीद, 2 गंभीर
X

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों के बम विस्फोट में सीआरपीएफ 4 जवान शहीद हो गए। वहीं 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है।

एएसपी के मुताबिक, सीआरपीएफ-168 बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र में गए थे। जवान जैसे ही बासागुड़ा से 6 किलोमीटर दूर मुदोर्गुण्डा के पास पहुंचे, वहीं पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जोरदार विस्फोट कर दिया। विस्फोट की चपेट में आकर सीआरपीएफ के 4 जवान मौके पर ही शहीद हो गए और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

--आईएएनएस



sudhanshu

sudhanshu

Next Story