×

कोरोना की तबाही: बीते 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा मामले, अब तक 42518 की मौत

भारत में कोरोना वायरस रोज नए रिकाॅर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में 61,537 नए मामले सामने आए हैं जबकि 933 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 तक पहुंच गई।

Newstrack
Published on: 8 Aug 2020 7:20 AM GMT
कोरोना की तबाही: बीते 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा मामले, अब तक 42518 की मौत
X
Covid-19

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस रोज नए रिकाॅर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में 61,537 नए मामले सामने आए हैं जबकि 933 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 तक पहुंच गई है तो वहीं 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस के 14,27,005 मरीज ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब भी 6,19,088 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। एक दिन में कोरोना महामारी के 61,537 नए मामले आने से संक्रमण के मामले 20,88,611 पर पहुंच चुके हैं। लगातार 10वें दिन एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, शुक्रवार को 5,98,778 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। अब तक कुल 2,33,87,171 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है।

Coronavirus India

यह भी पढ़ें...क्या झूठा था विधायक खरीद-फरोख्त का दावा, आखिर SOG ने क्यों बंद कर दिया केस?

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 4467 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44563 तक पहुंच गई है। अब तक कुल 66834 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 1981 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 113378 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में 19 कैदियों समेत 53 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।

Coronavirus

यह भी पढ़ें...इस मामले में UP होगा पहला राज्य, सत्ता पक्ष-विपक्ष एक दूसरे को पटखनी देने को तैयार

कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र लगातार नंबर वन पर बना हुआ है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 10,483, आंध्र प्रदेश में 10,171, कर्नाटक में 6670, तमिलनाडु में 5880 नए मामले सामने आए हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story