TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DRI ने सोने की तस्करी का किया पर्दाफाश , 100 किलो से अधिक सोना जब्त

डीआरआई ने एक खुफिया सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए हाल ही में मुंबई के डोंगरी इलाके में दो वाहनों में छिपाकर रखे गए 75 किलोग्राम तस्करी के सोने को जब्त कर लिया और इस मामले में अब्दुल अहद जारोदारवाला, शेख़ अब्दुल अहद और शोएब ज़ारोदारवाला को हिरासत में लिया।

SK Gautam
Published on: 30 March 2019 1:06 PM IST
DRI ने सोने की तस्करी का किया पर्दाफाश , 100 किलो से अधिक सोना जब्त
X

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दावा किया है कि उसने यहां 106.9 किलोग्राम सोना जब्त करके इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी करने के साथ बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

डीआरआई ने एक खुफिया सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए हाल ही में मुंबई के डोंगरी इलाके में दो वाहनों में छिपाकर रखे गए 75 किलोग्राम तस्करी के सोने को जब्त कर लिया और इस मामले में अब्दुल अहद जारोदारवाला, शेख़ अब्दुल अहद और शोएब ज़ारोदारवाला को हिरासत में लिया।

ये भी देखें :जेट एयरवेज के 1000 से अधिक पायलटों ने 1 अप्रैल से विमान नहीं उड़ाने का किया फैसला

शोएब और अब्दुल अहद ज़ारोदरवाला ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उन्हें निसार अलियार नाम के एक आदमी से कुल 200 किलोग्राम से अधिक तस्करी का सोना मिला था।

ये भी देखें :वेनेजुएला के मामले पर भारत के मिल रहा है सहयोग: अमेरिका

इन्होंने बताया कि दोनों ने दलाली पर थोक बाजार में तस्करी का सोना बेचा और उनके ग्राहकों में से एक राजू उर्फ मनोज जैन थे जिन्होंने पूर्व में उनसे लगभग 100 किलोग्राम तस्करी का सोना खरीदा था। इस मामले में अकिल फ्रूटवाला और हैप्पी धाकड़ नाम के व्यक्तियों की संलिप्तता भी सामने आई। निसार ने दुबई से भारत में 200 किलो सोने के तस्करी की बात स्वीकार की है।

इन सातों लोगों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(भाषा)



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story