×

6 साल की बिटिया भूल गई गिनती, बाप ने मुंह में प्याज ठूंस कर मार डाला

By
Published on: 13 July 2016 10:23 PM IST
6 साल की बिटिया भूल गई गिनती, बाप ने मुंह में प्याज ठूंस कर मार डाला
X

मुंबई: मां के बाद अगर इंसान जिसे सबसे ज्यादा प्यार करता है तो वह होता है उसका पिता क्योंकि कठिन डगर पर सही राह दिखाते हैं पिता, लेकिन शायद उस छोटी सी मासूम के लिए ये सब बात सिर्फ ढोंग थी क्योंकि जो उसके पिता ने उसके साथ किया वह बेहद ही नीच और दर्दनाक था। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने 1 से 15 तक की गिनती गिनने में गलती कर दी और उसके पिता ने उसकी बेरहमी से जान ले ली।

क्या है मामला ?

-मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद के बालापुर गांव का है।

-जहां संजय कुटे नाम के शख्स ने अपनी 6 साल की बेटी भारती से 1 से 15 तक गिनती सुनाने को कहा।

-भारती ने गिनती सुनाना शुरु किया, वह 11 तक गिनकर अटक गई और 12 गिनना भूल गई।

-भारती ने 11 के बाद सीधे 13 बोल दिया।

aurangabad

-इस बात पर संजय गुस्सा को गुस्सा आ गया और उसने भारती को थप्पड़ मार दिया।

-भारती रोने लगी, जिससे संजय आग बबूला हो गया।

-संजय ने बेटी भारती के मुंह में एक बड़ा सा प्याज ठूंस दिया और अपने हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया।

-भारती को गंभीर हालत में पास के ही बजाज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें ... हनीमून पर गए थे पति-पत्नी,मोबाइल पर पत्नी की अश्लील क्लिप देख भड़का पति

बच्ची की मां ने पुलिस से की शिकायत

-घटना की जानकारी उस वक्त सामने आई जब बच्ची की मां हिम्मत दिखाते हुए पुलिस स्टेशन पहुंची।

-कलथाना पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर सखू राठौड़ ने बताया कि यह घटना नौ जुलाई की है।

burial daughter

-पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता संजय ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद बेटी भारती को पास में ही दफन कर दिया।

-पुलिस के मुताबिक बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

-इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें ... तमंचे के दम पर नाबालिग बच्ची का किडनैप, दूसरी बार किया गैंगरेप

क्लास वन की स्टूडेंट थी भारती

-6 साल की भारती गांव में ही जिला परिषद स्कूल की पहली क्लास की स्टूडेंट थी।

-उसका एडमिशन इसी महीने करवाया गया था।



Next Story