TRENDING TAGS :
पूर्वोत्तर में BJP को तगड़ा झटका, पूर्व CM गेगांग अपांग ने पार्टी से दिया इस्तीफा
अपांग ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है कि "मैं यह देखकर निराश हूं कि बीजेपी अब दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धातों पर नहीं चल रही है।"
गुवाहाटी: कांग्रेस से बीजेपी में शामिल अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गेगांग अपांग ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
अपांग ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है कि "मैं यह देखकर निराश हूं कि बीजेपी अब दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धातों पर नहीं चल रही है।"
ये भी पढ़ें— आइएएस सत्येंद्र सिंह पर कसा शिकंजा, आवास विभाग ने मांगी जांच रिपोर्ट
उन्होंने कहा है कि 10-11 नवंबर को पासीघाट में हुई राज्यस्तरीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बीजेपी महासचिव राम माधव ने कई सदस्यों और पदाधिकारियों को अपने विचार तक नहीं रखने दिए। उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले पेमा खांडू को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय न तो उस नियम के अनुरूप है और न उस परंपरा के, जिसका बीजेपी जैसी काडर आधारित पार्टी अनुसरण करती है|"
ये भी पढ़ें— डॉ0 सीपी जोशी आज सर्वसम्मति से चुने जायेंगे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष
उन्होंने कहा, "पार्टी अब सत्ता हासिल करने का मंच बन गई है। यह एक नेता की मुट्ठी में है, जो विकेंद्रीकरण या लोकतांत्रिक निर्णय प्रक्रिया से नफरत करता है और उन मूल्यों को नहीं मानता, जिनके लिए पार्टी की स्थापना हुई थी।"
बता दें कि गेगांग अपांग करीब 22 सालों तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने फरवरी 2014 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें— कर्नाटक का ‘नाटक’: कांग्रेस के पांच विधायक कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा!