×

शादी, शक और मर्डर! पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर किए बॉडी के टुकड़े, फिर कुकर में उबाला

Hyderabad Crime: प्रकाशम जिले के जेपी चेरूवु निवासी गुरूमूर्ति पूर्व सैनिक है। वह वर्तमान में डीआरडीओ में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है। गुरूमूर्ति की शादी 13 साल पहले वेंकट माधवी से हुई थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 23 Jan 2025 11:22 AM IST
Hyderabad Crime
X

Hyderabad Crime

Hyderabad Crime: तेलंगाना के हैदराबाद में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां रंगारेड्डी जिले के मीरपेट में रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पूर्व सैनिक ने केवल शक के चलते पहले तो अपनी 35 वर्षीय पत्नी वेंकट माधवी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को कई टुकड़े कर प्रेशर कुकर में डालकर उबाल दिया।

इसके बाद बॉडी के उबले हुए टुकड़ों पॉलीथिन में बांधकर को जिल्लेलागुडा के चंदन झील में फेंक दिया। पुलिस ने संदेह होने पर जब गुरूमूर्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तब उसने जुर्म को कबूल कर लिया।

13 साल पहले हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार प्रकाशम जिले के जेपी चेरूवु निवासी गुरूमूर्ति पूर्व सैनिक है। वह वर्तमान में डीआरडीओ में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है। गुरूमूर्ति की शादी 13 साल पहले वेंकट माधवी से हुई थी। वह न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी जिल्लेलागुडा में पत्नी वेंकट माधवी और दो बच्चों के साथ रहता था। बीते 13 जनवरी को वेंकट माधवी के माता-पिता ने मीरपेट पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान आरोपी गुरूमूर्ति ने पुलिस के सामने अनजान होने का नाटक किया। वह अपने ससुराल वालों के साथ पुलिस स्टेशन जाता था और वहां पत्नी को लेकर पूछताछ भी करता था। जांच के दौरान पुलिस को गुरूमूर्ति के व्यवहार पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने गुरूमूर्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब गुरूमूर्ति ने अपनी दरिंदगी को कबूल कर लिया।

उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था। जिसके चलते उसकी कई बार वेंकट माधवी के साथ बहस हो जाती थी। बीते दिनों पत्नी से लड़ाई होने के बाद गुस्से में उसकी हत्या कर दी और फिर सुबूत मिटाने के लिए पहले शरीर के कई टुकड़े किये और उसके प्रेशर कुकर में डालकर उबाल दिया। फिर बॉडी पार्ट्स को पॉलीथिन में डालकर झील में फेंक आया। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story