×

गाजा तमिलनाडु तट से टकराया, राहत शिविरों में भेजे गए 76 हजार लोग

Manali Rastogi
Published on: 16 Nov 2018 10:04 AM IST
गाजा तमिलनाडु तट से टकराया, राहत शिविरों में भेजे गए 76 हजार लोग
X

चेन्नई: चक्रवाती तूफान गाजा तमिलनाडु के नागपट्टनम और वेदरन्नियम तट से गुरुवार देर रात टकरा गया। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा देर रात 3.15 बजे बुलेटिन जारी कर बताया कि इस तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। वहीं, 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं भी चली हैं। इस तूफान के कारण तटीय इलाकों से 76 हजार से ज्यादा लोगों को हटाकर 300 राहत शिवरों में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर: कोच्चि पहुंचीं तृप्ति देसाई को एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दे रही पुलिस

बता दें, तूफान इतना तेज है कि इसकी वजह से बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए। इस तरह कई इलाकों में बिजली पूरी तरह से ठप हो गई है। वहीं एनडीआरएफ की नौ टीमें प्रभावित इलाकों में प्रशासन द्वारा तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा गुरुवार-शुक्रवार को ऐहतियातन सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।

यह भी पढ़ें: सेना की ताकत बढ़ाने के लिए US संग 13,500 करोड़ रुपए की डील करना चाहता है भारत

तमिलनाडु के अलावा पुड्डुचेरी में भी प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात की गई हैं। साथ ही, 31 हजार बचाव कर्मियों और एसडीआरएफ को स्टैंडबाई पर रखा गया है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि हर तरह की आपदा से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें: MP के चुनावी रण में आज मोदी, राहुल आमने-सामने, यहां-यहां करेंगे रैली

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story