Happy Birthday Narendra Modi: PM मोदी को जन्मदिन पर भेजें बधाई और शुभकामनाएं, श्रेष्ठ बधाई व शुभकामना संदेशों को मिलेगा पुरस्कार

Happy Birthday PM Narendra Modi: सबसे रचनात्मक बधाई और शुभकामनाएं देने वालों को न्यूजट्रैक की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा. पहला पुरस्कार 5100 रुपए, दूसरा 2100 रुपए और तीसरा पुरस्कार 1100 रुपए का होगा.

Newstrack          -         Network
Published on: 17 Sept 2022 2:42 AM (Updated on: 17 Sept 2022 2:42 AM)
Happy Birthday PM Narendra Modi
X

Happy Birthday PM Narendra Modi (Photo - Social Media) 

PM Narendra Modi Birthday 17 September 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. न्यूजट्रैक इस विशिष्ट दिन को अपने पाठकों-दर्शकों के साथ विशेष तरीके से मनाएगा। आप भी इसका हिस्सा बन सकते है। आपको बस करना यह है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामाना देनी है। अपनी बधाइयों और शुभकामनाओं में रचनात्मकता का पुट डालें, उन्हें रचनात्मक बनाएं और हमें भेज देँ।

रचनात्मकता किसी भी तरह से हो सकती है। कविता के रूप में, गद्य के रूप में, स्लोगन के रूप में, नारे के रूप में, चित्र के रूप में, उनके किसी कार्य का जिक्र करके, वीडियो बनाकर या कोई भी अन्य रचनात्मक तरीके से अपनी शुभकामानाएं दें। आपकी शुभकामाएं हम अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे और इन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी तक पहुंचाएंगे.

सबसे रचनात्मक बधाई और शुभकामनाएं देने वालों को न्यूजट्रैक की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा. पहला पुरस्कार 5100 रुपए, दूसरा 2100 रुपए और तीसरा पुरस्कार 1100 रुपए का होगा. इसके 501 रुपए के चार सांत्वना पुरस्कार भी होंगे.

संदेश भेजने की अंतिम तिथि- 17 सितंबर शाम 6 बजे तक.

बधाइयां और शुभकामनाएं हमें इन माध्यमों से भेजें -

1- वाट्स अप करें- 7572000341

ईमेल करें- newstrack.hindi@gmail.com

Admin 2

Admin 2

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!