TRENDING TAGS :
BSP में वापसी होते ही आकाश आनंद को मोदी सरकार ने दिया बड़ा झटका, गृह मंत्रालय के निर्देश पर CISF ने हटाई सुरक्षा
Akash Anand Security Withdrawal: जनवरी 2024 में, जब मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया था, तब गृह मंत्रालय ने उन्हें Y प्लस श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की थी।
आकाश आनंद ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- 'जनता के मुद्दों की बात नहीं करते': Photo- Newstrack
Akash Anand Security Withdrawal: बसपा नेता आकाश आनंद की गृह मंत्रालय ने पूरे भारत से सुरक्षा वापस ले ली है। गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में तैनात CISF के सुरक्षाबलों को वापस बुलाने का आदेश दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने बीएसपी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सुरक्षा हटाने का आदेश दिया है। आकाश की सुरक्षा में तैनात CISF जवानों को हटाने के लिए मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि जनवरी 2024 में, जब मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया था, तब गृह मंत्रालय ने उन्हें Y प्लस श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की थी।
BSP सुप्रीमो मायावती से मांगी थी माफी
दो दिन पहले आकाश आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुये सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। उन्होंने पोस्ट करते मायावती से न केवल माफी मांगी थी बल्कि कहा था कि वे मायावती को दिल से अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श मानते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे पार्टी या मायावती की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अब अपने किसी भी राजनीतिक फैसले में किसी रिश्तेदार या सलाहकार की राय नहीं लेंगे