×

तूफान फानी: PM ने बंगाल में "fani" के दस्तक को लेकर राज्यपाल से की बात

मोदी ने ट्वीट किया, “चक्रवात फानी के मद्देनजर बंगाल के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता भी व्यक्त की।”

Roshni Khan
Published on: 4 May 2019 11:44 AM IST
तूफान फानी: PM ने बंगाल में fani के दस्तक को लेकर राज्यपाल से की बात
X

नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘फानी’ के दस्तक देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से शनिवार को बात की।

ये भी देंखे:राजनाथ सिंह आज मोहनलालगंज व धौरहरा लोकसभा में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे

प्रधानमंत्री ने त्रिपाठी के साथ अपनी बातचीत के दौरान इस बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराए जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

मोदी ने ट्वीट किया, “चक्रवात फानी के मद्देनजर बंगाल के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता भी व्यक्त की।”

अधिकारियों ने बताया कि फानी तूफान के शुक्रवार को ओडिशा में दस्तक देने के बाद अत्यधिक बारिश होने के साथ ही 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इसके चलते कम से कम आठ लोगों की मौत हुई, कच्चे मकान नष्ट होने के साथ ही कई गांव और नगर जलमग्न हो गए।

ये भी देंखे:खुफिया दस्तावेजों के सार्वजनिक होने से देश की संप्रभुता और अस्तित्व पर खतरा: राफेल पर केंद्र

इस तूफान से पूर्वी एवं पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना के अलावा हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम, कोलकाता और सुंदरवन समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों के प्रभावित होने की आशंका है।

पश्चिम बंगाल के बाद यह तू‍फान बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा और फिर कमजोर पड़ जाएगा।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story