×

PAK जेल में बंद हामिद पर हमलों से सुषमा चिंतित, मदद के दिए निर्देश

By
Published on: 7 Aug 2016 1:48 PM IST
PAK जेल में बंद हामिद पर हमलों से सुषमा चिंतित, मदद के दिए निर्देश
X

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक जेल में बंद हामिद अंसारी पर लगातार हो रहे हमलों से चिंता जाहिर करते हुए भारतीय उच्चायुक्त से जानकारी मांगी है। सुषमा भारतीय उच्‍चायुक्‍त को निर्देश दिया है कि सीघ्र हामिद को सहायता दी जाए।

-मुंबई निवासी हामिद निहाल अंसारी ने 2012 में अफगानिस्तान से अवैध तरीके से पाकिस्तान में घुसने का प्रयास किया था।

-बताया जा रहा है कि हामिद अपनी प्रमिका से मिलने गया था।

-इस दौरान उसे अरेस्‍ट कर लिया गया था।

-लड़की से उसकी ऑनलाइन दोस्ती हुई थी।

-हामिद पर पेशावर केंद्रीय कारागार में कैदियों ने तीन बार हमला किया जिसमें वह घायल हो गया है।

सुषमा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘हामिद अंसारी पर बार-बार हमले की खबर को पढ़कर मैं व्यथित हूं। वह 2012 से पेशावर जेल में बंद है। यह अमानवीय है।’’ सुषमा ने कहा— ‘‘मैंने पाकिस्तान में अपने उच्चायुक्त से हामिद अंसारी को शीघ्र मदद मुहैया कराने के लिए कहा है।

Next Story