×

नशेड़ी बेटे ने किया मां का मर्डर, रात के अंधेरे में रेत डाला गला

Newstrack
Published on: 10 May 2016 5:57 PM IST
नशेड़ी बेटे ने किया मां का मर्डर, रात के अंधेरे में रेत डाला गला
X

जयपुर: बीकानेर में एक इकलौते बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

क्‍या है मामला

-वारदात बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी की है।

-व्यास कॉलोनी में गुरुद्वारे के पास 55 वर्षीय ओमवती चौधरी अपने परिवार के साथ रहती थी।

-सोमवार की दोपहर उनका शव उनके कमरे में पड़ा मिला।

-पहले मृतका के पति सज्जन सिंह ने कमरे में ओमवती की लाश पड़ी हुई देखी।

-उन्होंने अपने एक पड़ोसी को बुलाया उसने पुलिस को सूचना दी।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कस्‍टडी में ले लिया। कमरे में खून पड़ा हुआ था।

नशे का आदी था बेटा

-मृतका का बेटा संदीप कड़वासरा नशे का आदी है। वह मां से अक्‍सर झगड़े करता था।

-आशंका है कि रविवार की रात भी बेटे ने झगड़ा किया होगा और मां को मार दिया होगा।

थानाधिकारी संजय बोथरा ने बताया

-रविवार की रात को यह वारदात हुई उस समय घर में मां बेटे थे।

-सबसे पहले मृतका के पति सज्जन सिंह ने इस बात की जानकारी अपने पड़ोसी को दी थी। उसी ने पुलिस को फोन किया।

-बोथरा ने बताया कि शक के आधार पर मृतका के पुत्र संदीप कड़वासरा को हत्या के आरोप में कस्‍टडी में लिया है।

-आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

-पुलिस ने मौके से ओमवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम हॉस्पिटल भेजा है।



Newstrack

Newstrack

Next Story