×

क्या चचा तुम भी! अब तो कश्मीर में 70 साल के बुजुर्ग भी राइफल छीनने लगे

Rishi
Published on: 29 May 2017 3:14 PM GMT
क्या चचा तुम भी! अब तो कश्मीर में 70 साल के बुजुर्ग भी राइफल छीनने लगे
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग कस्बे में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सोमवार को एक अर्धसैनिक बल के जवान से राइफल छीनने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका। बाद में बुजुर्ग व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने की बात सामने आई। पुलिस ने कहा कि 70 वर्षीय इस व्यक्ति ने सीआरपीएफ के जवान से राइफल छीनने की कोशिश की, लेकिन उसे दूसरे सुरक्षाकर्मी ने दबोच लिया।

ये भी देखें : पाकिस्तान में जाधव को कभी रिहा या बरी नहीं किया जा सकता

पुलिस ने कहा कि बाद में पता चला कि आदमी का दिमागी संतुलन सही नहीं है और उसे घर जाने की इजाजत दे दी गई।

सुरक्षा बलों से हथियार छीनने की घटना एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरी है। यह खास तौर से दक्षिण कश्मीर के इलाकों में बढ़ी है जहां इस तरह के करीब दर्जन भर मामले हुए हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story