×

जानिए किस सेलिब्रिटी ने इस साल विज्ञापन से की सबसे ज्यादा कमाई!

विराट कोहली लगातार दूसरे साल टॉप पोजिशन पर बरकरार है। 2017 के मुकाबले उनकी ब्रांड वैल्यू 2018 में 18 फीसदी बढ़ी। 2017 में अनुष्का से शादी के बाद विराट की ब्रांड वैल्यू और भी बढ़ गई।

Aditya Mishra
Published on: 10 Jan 2019 2:03 PM GMT
जानिए किस सेलिब्रिटी ने इस साल विज्ञापन से की सबसे ज्यादा कमाई!
X

नई दिल्ली: क्रिकेटर विराट कोहली के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। एक जानकारी के मुताबिक भारतीय कप्तान विज्ञापन के क्षेत्र में कमाई के मामले में सबसे उच्च शिखर पर पहुंच चुके है। ब्रांड वैल्यू के मामले में इस बल्लेबाज ने सभी दिग्गज अभिनेताओं को पछाड़ दिया है। 2018 में उनकी ब्रांड वैल्यू 1200 करोड़ रुपए रही। इस मामले में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन उनसे काफी पीछे हैं।

Duff & Phelps की Celebrity Brand Valuation रिपोर्ट 'The Bold, the Beautiful and the Brilliant' के मुताबिक इस सूची के शीर्ष 20 सेलिब्रिटीज की ब्रांड वैल्यू तकरीबन 62 हजार करोड़ रही। इसमें टॉप-10 सेलिब्रिटीज की हिस्सदेारी करीब 75 फीसदी रही।

ब्रांड वैल्यू के मामले में शीर्ष 20 सेलिब्रिटीज में बॉलीवुड सितारों का दबदबा है, लेकिन स्पाेर्ट्स प्लेयर्स से उन्हें तगड़ा कॉम्पटीशन मिल रहा है। विराट कोहली तो पहले स्थान पर काबिज हैं ही, उनके साथ सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी, पीवी सिंधु की कुल ब्रांड वैल्यू 1700 करोड़ रुपए है। यह टॉप 20 सेलिब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू का 27 फीसदी है।

ये भी पढ़ें...नामी खिलाडिय़ों ने कमाई अकूत दौलत, तोड़ दिए सारे रिकार्ड

अनुष्का से शादी के बाद ब्रांड वैल्यू में इजाफा

विराट कोहली लगातार दूसरे साल टॉप पोजिशन पर बरकरार है। 2017 के मुकाबले उनकी ब्रांड वैल्यू 2018 में 18 फीसदी बढ़ी। 2017 में अनुष्का से शादी के बाद विराट की ब्रांड वैल्यू और भी बढ़ गई। यह सेलिब्रिटी कपल तकरीबन 40 ब्रांड एंडॉर्स करता है। इसमें Head and Shoulders, Pepsi, Manyavar, Celkon, Boost, Audi, Fastrack, Gionee, Wrogn और Polaroid शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...जानिए फोर्ब्स 2017 की लिस्ट में कमाई के मामले में कौन स्टार्स है सबसे आगे

ब्रांड वैल्यू के मामले में ये हैं टॉप 10 सेलिब्रिटी

1. विराट कोहली, 1205 करोड़ रुपए

2. दीपिका पादुकोण,723 करोड़ रुपए

3. अक्षय कुमार, 475 करोड़ रुपए

4. रणवीर सिंह, 444 करोड़ रुपए

5. शाहरुख खान, 428 करोड़ रुपए

6. सलमान खान, 393 करोड़ रुपए

7. अमिताभ बच्चन, 290 करोड़ रुपए

8. आलिया भट्ट, 254 करोड़ रुपए

9. वरुण धवन, 223 करोड़ रुपए

10. ऋतिक रोशन, 218 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें...सोशल मीडिया की सनसनी प्रिया की इससे होने वाली कमाई उड़ा देगी आपके होश

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story