TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नए फीचर के साथ लेनोवो का पी2 मॉडल जल्द ही बाजार में होगा लॉन्च

suman
Published on: 10 Jan 2017 1:30 PM IST
नए फीचर के साथ लेनोवो का पी2 मॉडल जल्द ही बाजार में होगा लॉन्च
X

लखनऊ : लेनोवो का पी2 मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है। चाइनीज जाइंट कंपनी लेनोवो नया स्मार्टफोन P2 को 11 जनवरी को इंडिया में लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले कंपनी ने ट्विटर पर इस स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च को लेकर वीडियो जारी किया था। 11 जनवरी बुधवार को दोपहर 12:30 बजे ये स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।

ऐसे फीचर है इस स्मार्टफोन में

फीचर की बात करें तो इस फोन में 5,100 mAh की बैटरी से लैस होगी। जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं फोन के फ्रंट में फिंगर प्रिंट स्कैनर है। फोन 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले से लैस है।

लेनेवो P2 में 4GB रैम के साथ क्वॉलकॉम, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन के दो वैरिएंट 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ आते हैं। इसमें 64 जीबी का स्पेस दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए एक्सपेंड करने की सुविधा होगी।

लेनेवो का यह मॉडल 4G सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड मार्शमेलो पर रनिंग है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रेंट फेसिंग कैमरा है।

लेनोवो P2 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यूनिबॉडी मेटल डिजाइन वाला ये स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी मैमोरी के साथ ग्राहक को मिलेगा जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 4G (LTE), वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ये डिवआइस शैंपेन गोल्ड और ग्रफाइट ग्रे कलर में ग्राहक को मिलेगा।



\
suman

suman

Next Story