TRENDING TAGS :
Corona in India: कोरोना पर बैठक में PM मोदी का रैंडम सैंपलिंग, मास्क और जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर..किया ट्वीट
Covid -19: प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आज उच्चस्तरीय बैठक की। ये वर्चुअल बैठक थी। जिसमें कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई।
Covid -19: चीन सहित दुनिया के कई अन्य देशों में कोरोना का कहर एक बार फिर देखा जा रहा है। कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 (Variant Omicron BF.7) के सामने आने के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। इसे लेकर केंद्र सरकार सतर्क है। महामारी के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग बुलाई थी। ये वर्चुअल बैठक करीब एक घंटे चली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद रहे। बैठक में मौजूदा तैयारियों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए केसों में इजाफे के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी ने आज ट्वीट भी किया।
विदेश से आने वालों पर विशेष नजर
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमण को थामने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर बनाए हुए है। विदेश से आने वालों के लिए खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं। देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर विदेश से आने वालों की 'रैंडम सैंपलिंग' शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन के नए वैरिएंट BF 7 से संक्रमण को लेकर लोगों को सलाह दी है। कहा है कि, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही, लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को भी कहा है। मास्क लगाने की हिदायत भी दी गई है। कोरोना पॉजिटिव लोगों के नमूने INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजने के भी खास निर्देश दिए गए हैं।
गुजरात-ओडिशा में मिले नए वेरिएंट से संक्रमित
गौरतलब है कि, चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढे हैं। मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट सामने आने के बाद इसके खतरे को वक्त रहते थामने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसे लेकर जरूरी परीक्षण किए जा रहे हैं। वहीं, राज्यों की सरकारें भी काफी सतर्क दिख रही हैं। ज्ञात हो कि गुजरात और ओडिशा में अक्टूबर-नवंबर में ओमिक्रोन बीएफ.7 और बीएफ.12 वैरिएंट से संक्रमित चार मरीज सामने आए थे।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में मौजूदा कोविड-19 स्थिति और महामारी की निगरानी, रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। उन्होंने लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और कोविड-19 के खिलाफ टीका लगवाने का आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, उन्होंने अधिकारियों को चुनौती देने और निगरानी बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा।