×

मध्य प्रदेश में खाद्य अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Rishi
Published on: 4 July 2017 3:36 PM IST
मध्य प्रदेश में खाद्य अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
X

पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शासकीय राशन दुकान के सत्यापन के एवज में सेल्समैन से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पुलिस के विशेष संगठन, लोकायुक्त के एक दल ने कनिष्ठ खाद्य अधिकारी नरेश आर्य को रंगे हाथों पकड़ लिया, और बाद में उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

सागर के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने मंगलवार को बताया, "कनिष्ठ खाद्य अधिकारी नरेश आर्य ने ब्रजपुरा में शासकीय राशन दुकान के सेल्समैन राजकिरण त्रिपाठी से दुकान के सत्यापन के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। त्रिपाठी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त (सागर) के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से की।"

तिवारी के मुताबिक, "त्रिपाठी जब सोमवार रात आर्य को उनके घर पर 20 हजार रुपये रिश्वत दे रहे थे, तभी आर्य को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story