×

शाह और भागवत की बंद कमरे में बैठक, लोकसभा चुनाव और राम मंदिर पर हुई चर्चा

गुजरात के राजकोट में हिंदू धर्म आचार्य सभा की दो दिवसीय बैठक हुई है। इस बैठक में आखिरी दिन शुक्रकार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी समेत कई सांधु संतों ने हिस्सा लिया।

Dharmendra kumar
Published on: 22 Dec 2018 10:16 AM IST
शाह और भागवत की बंद कमरे में बैठक, लोकसभा चुनाव और राम मंदिर पर हुई चर्चा
X

अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट में हिंदू धर्म आचार्य सभा की दो दिवसीय बैठक हुई है। इस बैठक में आखिरी दिन शुक्रवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी समेत कई सांधु संतों ने हिस्सा लिया।

भागवत और शाह के बीच डेढ़ घंटे तक बैठक

हिंदू धर्म आचार्य सभा में शामिल होने पहुंचे मोहन भागवत और अमित शाह के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। इस दौरान 2019 के लोकसभा चुनाव और राम मंदिर पर रणनीति को लेकर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें.....तेलंगाना: कांगेस को झटका, TRS में शामिल होने के लिए चार विधान परिषद सदस्यों ने दी अर्जी

मई 2019 से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो

हिंदू आचार्य सभा में हिस्सा लेने पहुंचे संतों ने कहा कि मोहन भागवत का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर था, राम मंदिर है और राम मंदिर वहीं बनेगा। राम मंदिर को लेकर इस सभा में बातचीत की गई। सूत्रों के मुताबिक मोहन भागवत ने मांग की कि मई 2019 से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होना चाहिए।

यह भी पढ़ें.....राहुल और कमलनाथ के बीच हुए गहन मंथन के बाद सिंधिया को बनाया जा सकता है राष्ट्रीय महासचिव

संसद में कानून लाने के लिए सरकार पर दबाव

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अविचलदासजी ने धर्मसभा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। उस बारे में संसद में कानून लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें.....राजीव गांधी के भारत रत्न को वापस लेने की दिल्ली विधानसभा में बढ़ी सियासत, आप विधायक अलका लाम्बा बर्खास्त

इन मुद्दों पर हुई बातचीत

बिहार के एक संत ने कार्यक्रम स्थल के बाहर मीडिया से कहा कि हमने कई मुद्दों पर बातचीत की जिसमें धर्म परिवर्तन, लव जिहाद, आधुनिक शिक्षा और धर्म के बारे में सोशल मीडिया पर गलत प्रचार को रोकने जैसे मुद्दे शामिल रहे।

गौरतलब है कि हिंदू आचार्य सभी हर दो साल पर एक बार आयोजित की जाती है. इस बार यह राजकोट में आयोजित की गई है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story