×

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी।

Shivakant Shukla
Published on: 2 March 2019 12:59 PM GMT
मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
X

मुंबई: भारत पाक के तनाव के बीच मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली, इससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एयरपोर्ट के भीड़-भाड़ वाले हिस्से को खाली कराया गया और सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर की जांच की।

हालांकि जांच में एयरपोर्ट पर किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला। बाद में बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने इस धमकी को किसी की जानबूझकर परेशान करने की कोशिश करार दिया।

बता दें कि आज मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 के कंट्रोल रूप में एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि टी-2 में बम रखा गया है।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story