×

खुली पोल! इमरान खान को यहाँ से मिल रहा पैसा, रेहम खान ने जारी किया वीडियो

रेहम खान, जो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी हैं उन्होंने कहा कि इमरान को अवैध तरीके से धन मिल रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 18 Aug 2023 6:52 PM IST
खुली पोल! इमरान खान को यहाँ से मिल रहा पैसा, रेहम खान ने जारी किया वीडियो
X
खुली पोल! इमरान खान को यहाँ से मिल रहा पैसा, रेहम खान ने जारी किया वीडियो


इस्लामाबाद: रेहम खान, जो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी हैं उन्होंने कहा कि इमरान को अवैध तरीके से धन मिल रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, रेहम ने एक ट्वीट में कहा कि इमरान खान को ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी से फंड मिल रहा है।

यह रकम कितनी है इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा।

पढ़ें...

इमरान की जीत पर पत्नी बुशरा ने की दुआ, रेहम खान ने ऐसे मारा ताना

पाक में इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब पर भूचाल

इमरान खान की कितनी पत्नी और कितने बेटे? यहां जानें असलियत

ट्वीट में रेहम खान ने कहा, ‘पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी) के चेयरमैन इमरान खान के दस्तखत के साथ अमेरिका में दो कंपनियां पंजीकृत हैं और इनका लक्ष्य अमेरिका से अवैध फंडिंग हासिल करना है।

एक कंपनी ऑस्ट्रेलिया में पंजीकृत है जिसका नाम ‘इनसाफ ऑस्ट्रेलिया इंक’ है।’




सबूत जल्द करेंगी सार्वजनिक

रेहम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय निगमित कंपनियों से हासिल किया गया यह समूचा धन, कानून के तहत प्रतिबंधित है।

उन्होंने कहा कि वह इससे जुडे़ सबूत जल्द ही सार्वजनिक करेंगी।

पढ़ें...

रविवार को ईरान दौरे पर जा सकते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

बीजिंग: चीन पाकिस्तान बिजनेस फोरम में आज शिरकत करेंगे इमरान खान

रेहम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक विडियो पोस्ट कर पीटीआई को होने वाली फंडिंग और पाकिस्तान चुनाव आयोग में दायर इससे संबद्ध मामलों की जानकारी दी है।


सिर्फ इमरान कहकर संबोधित किया

इस विडियो में उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को केवल इमरान कहकर संबोधित किया है, एक बार भी इमरान खान या प्रधानमंत्री खान कहकर संबोधित नहीं किया है।

गौरतलब है कि इमरान और रेहम का तलाक बेहद कड़वाहट के साथ हुआ था और दोनों ही तरफ से, विशेषकर रेहम की तरफ से, एक-दूसरे को लेकर काफी सख्त बातें कही गई थीं।




Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story