×

JNU बॉयज हॉस्टल में PHD छात्रा से रेप, FB पर मांगी थी 'सैराट' फिल्‍म

By
Published on: 22 Aug 2016 10:50 AM IST
JNU बॉयज हॉस्टल में PHD छात्रा से रेप, FB पर मांगी थी सैराट फिल्‍म
X

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की एक PHD छात्रा ने बॉयज हॉस्टल में रेप की शिकायत की है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि अनमोल नाम के एक छात्र ने हॉस्टल के रूम में फिल्म 'सैराट' दिखाने के बहाने उसके साथ रेप किया। अनमोल जेएनयू में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का सदस्य भी है। रेप के आरोप के बाद 'आइसा' से उसे निकाल दिया गया है। वसंत कुंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें... JNU के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पुनर्जन्म लेने की कर रहा था बातें

क्‍या है पूरा मामला

-आरोपी अनमोल जेएनयू में पीएचडी कर रहा है। वह जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के 335 नंबर रूम में रहता है।

-शनिवार रात उसने छात्रा को फिल्‍म देने के बहाने अपने रूम में बुलाकर रेप किया

-छात्रा की मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है।

रेप विक्टिम के मुताबिक

-जून में छात्रा ने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि क्या किसी के पास 'सैराट' फिल्म है।

-इस पोस्ट का अनमोल ने जवाब दिया और फिल्म की कॉपी देने के बहाने शनिवार को वह गर्ल्स हॉस्टल से बॉयज हॉस्टल 'ब्रह्मपुत्र' ले गया।

-इस दौरान अनमोल ने छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया।

-विरोध करने पर उसने नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन रेप किया।

-इसके साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

-विक्टिम ने रविवार को वसंत कुंज (नॉर्थ) थाने में इसकी शिकायत की।

जेएनयू इन दिनों काफी चर्चा में रहा है खासकर कन्‍हैया कुमार को लेकर। अब देखना यह दिलचस्‍प होगा कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और जेएनयू नेता कन्‍हैया कुमार इस मामले को लेकर क्‍या प्रतिक्रिया देते हैं।



Next Story