×

PNB घोटाला: फरार नीरव मोदी ने भारत आने के लिए रखी ये शर्त

aman
By aman
Published on: 21 Feb 2018 1:21 PM IST
PNB घोटाला: फरार नीरव मोदी ने भारत आने के लिए रखी ये शर्त
X

नई दिल्ली: देश की शीर्ष जांच एजेंसियों के स्कैनर पर आ चुके खरबपति नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा है, कि 'नीरव सिर्फ एक शर्त पर भारत आएगा यदि 11 हजार 400 करोड़ की धोखाधड़ी की जांच स्वच्छ हो।' वकील का कहना है कि उसे जांच पर संदेह है। गलत तरीके से उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने उसके बारे में और कोई जानकारी देने से स्पष्ट तौर पर इंकार किया। वकील ने कहा, कि 'मामले का मीडिया ट्रायल शुरू हो चुका है। नीरव मोदी भारत में नहीं है।'

सीबीआई ने गत दिवस पीएनबी के करोड़ों के धोखाधड़ी मामले में पहली हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी की थी जिसमें नीरव की फायरस्टार डायमंड के प्रेसीडेंट (वित्त) विपुल अंबानी को गिरफ्तार किया गया था। विपुल अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के संस्थापक स्व. धीरूभाई अंबानी का भतीजा है और मुकेश व अनिल अंबानी का रिश्तेदार है। सीबीआई ने हालांकि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि इस घोटाले से अंबानी बंधुओं और उनकी फर्मों का कोई लेना-देना है या नहीं है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story