×

7,999 रुपए का 4G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं महज 501 रुपए में, जानें कैसे?

aman
By aman
Published on: 5 Nov 2016 5:10 PM IST
7,999 रुपए का 4G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं महज 501 रुपए में, जानें कैसे?
X

नई दिल्ली: अगर आप सस्ते और किफायती 4G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यह मौका सिर्फ आपके लिए है। सूत्रों की मानें तो भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ChampOne लोगों के लिए 4G स्मार्टफोन ChampOne C1 लेकर आई है। इसकी कीमत महज 501 रुपए रखी गई है।

रिंगिंग बेल्स का फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के बाद यह दूसरा स्मार्टफोन होगा जो इतने कम कीमत में भारत में लॉन्च होगा। दो महीने पहले भी champ1india कंपनी ने ऐसी ही फ्लैश सेल की घोषणा की थी, हालांकि बाद में उसे टाल दिया था।

ये भी पढ़ें ...दीवाली के बाद LG का नया धमाका, इंडिया में उतारा 27 घंटे टॉकटाइम देने वाला स्‍मार्टफोन

ऐसे करें अप्लाई:

-4G स्मार्टफोन ChampOne C1 को खरीदने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

-ग्राहक को पहले 51 रुपए का ChampOne1 क्लीन मास्टर मोबाइल ऐप खरीदना होगा।

-क्लीन मास्टर ऐप में अपनी जरूरी डीटेल डालकर का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें और Confirm Order पर क्लिक करें।

-इसके बाद एक पेमेंट विंडो ओपन होगी, जिसमें अपना मोबाइल नंबर, ईमेल डालने के बाद क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग/वॉलेट से 51 रुपए का पेमेंट करना होगा।

-कंपनी यह सेल 18 नवंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा।

-यदि कोई ग्राहक 18 तारीख की 'फ्लैश सेल' में फोन खरीदने में कामयाब हो जाता है तो उसे 501 रुपए का यह फोन केवल कैश ऑन डिलिवरी (COD) पर ही दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें ...जियो सिम है रंगों का खेल,जाने कौन सा कलर होगा आपके लिए बेस्ट च्वॉइस

Champ1 के फीचर्स

-इस 4Gस्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले लगा है।

-1.3 जीएचजेड का प्रोसेसर लगा है।

-यह फोन 2 जीबी रैम से लैस है।

-8MP का रियर कैमरा दिया गया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story