×

Bulandshahar News: अंतर्राज्यीय पंखिया गिरोह के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 लुटेरे लंगड़े, कुल 6 गिरफ्तार

Bulandshahar News: एसपी देहात ने बदमाशों से पूछताछ के बाद बताया कि बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं। बुलन्दशहर , अलीगढ़, हापुड़, कासगंज व राजस्थान एवं हरियाणा के कई जनपदों में चोरी की घटना कारित की हैं।

Sandeep Tayal
Published on: 11 Feb 2024 10:58 AM IST
Bulandshahr News
X

बदमाशों का अस्पताल में चल रहा इलाज (Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में 2 अलग अलग स्थानों पर पुलिस व बदमाशों के बीच आज मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पंखिया गैंग के 4 शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। फरार हुए 2 बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया ने बताया कि अंतर्राज्यीय पंखिया गिरोह के बदमाश खुर्जा में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए, घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ की कहानी, पुलिस की जुबानी

बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा का कहना है कि घरों में चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय पंखिया गिरोह से स्वाट टीम, थाना खुर्जा देहात व थाना खुर्जा नगर पुलिस की संयुक्त रूप से मुठभेड़ हुई है, रविवार को स्वाट टीम व थाना खुर्जा देहात पुलिस ने एक सूचना के बाद शिकारपुर रोड़ पर नाकेबंदी कर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन की चेकिंग शुरू कर दी, उसी समय एक संदिग्ध अर्टिगा कार व स्प्लेंडर बाइक आती हुई दिखाई दी, जिसको रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूके बल्कि कार व बाइक को और तेजी से लेकर भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर पुलिया के पास अर्टिगा कार को ओवरटेक करते वक्त बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।


आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश अनील खान व अनीश गोली लगने से घायल हो गये, जिनको अर्टिगा कार में सवार अपने अन्य 02 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया व संदिग्ध बाइक पर सवार 02 अन्य बदमाशों के सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पुलिस को सूचना दी गई, जिसप र थाना खुर्जा नगर पुलिस समसपुर कनैनी मार्ग पर बाइक पर सवार बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस पर फायरिंग की, आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश अफसर अली व अकरम गोली लगने से घायल हो गये जिनको गिरफ्तार किया गया।


घायल बदमाशों की पहचान अनील खाँ पुत्र सुनील खाँ, अनीश पुत्र बन्ने खाँ, अफसर अली पुत्र अली शेर निवासी गण गड़िया पैगम्बरपुर थाना हजरपुर जनपद बदायूँ, अकरम पुत्र चुन्नू खाँ निवासी अंगूरीटांडा थाना सुभाषनगर जनपद बरेली के रूप में हुई जबकि शाहनूर पुत्र अस्फाक निवासी इस्लामनगर उर्फ पंखाखेड़ा थाना मदिनापुर जनपद शाहजहाँपुर और सुरेश कुमार पुत्र धरमसिंह हुड्डा निवासी बाम्बर हेरी थाना मुलख जनपद करनाल हरियाणा को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, ताला काटने का उपकरण, नकदी, आभूषण, बाइक व अर्टिगा कार आदि बरामद की गई है। एसपी देहात ने बदमाशों से पूछताछ के बाद बताया कि बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं। बुलन्दशहर , अलीगढ़, हापुड़, कासगंज व राजस्थान एवं हरियाणा के कई जनपदों में चोरी की घटना कारित की हैं। गिरफ्तार और घायल बदमाशों पर यूपी के अलग-अलग थानों में आधा-आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story