TRENDING TAGS :
देशद्रोह के आरोप में सफदर नागौरी समेत SIMI के 11 आतंकियों को मिली उम्रकैद की सजा
इंदौर.की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार (27 फरवरी) को स्टूडेंट इस्लामी मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) सरगना सफदर नागौरी समेत 11 आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
इंदौर: मध्य प्रदेश में इंदौर.की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार (27 फरवरी) को आतंकी संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के सरगना सफदर नागौरी समेत 11 आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
इन सभी को मार्च 2008 में इंदौर के श्याम नगर से अरेस्ट किया किया गया था। नागौर और उसके साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने और देशद्रोह का आरोप था।
इन सभी को स्पेशल जज बीके पलौदा ने सजा सुनाई है।
कोर्ट ने सभी 11 सिमी आतंकियों को देशद्रोह का दोषी करार दिया है। इनमें से 10 आतंकी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। जिन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से फैसला सुनाया गया।
इंदौर और धार पुलिस ने मार्च 2008 को सिमी के 17 आतंकियों को इंदौर के माणिकबाग क्षेत्र के श्याम नगर से अरेस्ट किया था।
इनके पास से भारी मात्रा में खतरनाक हथियार, नक्शे और देश विरोधी साहित्य सामग्री मिली थी।
सफदर नागौरी के अलावा इन्हें मिली सजा
कमरुद्दीन नागौरी उर्फ राजू
सिबली
साबिर
अंसार
यासीन
हाफिज हुसैन
अहमद बेग
शमी
मुनरोज
खालिद अहमद