शरद पवार- मोदी सरकार के खिलाफ है जनभावना, चुनाव के लिए तैयार रहें

aman
By aman
Published on: 3 Oct 2017 9:11 PM
शरद पवार- मोदी सरकार के खिलाफ है जनभावना, चुनाव के लिए तैयार रहें
X

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, कि 'बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और कई कंपनियों में ताले लग जाना, यानी हर मोर्चे पर विफलता के कारण देश की जनभावना भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार के खिलाफ है।'

पवार ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'समूचे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, कृषि क्षेत्र संकट में है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, महंगाई चरम पर है वित्तीय क्षेत्र असफल हो रहा है और गरीब तबका बहुत परेशान है। पब्लिक का मूड सरकार के खिलाफ है। ऐसे में हमें अगले चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...भगोड़ा विजय माल्या लंदन में अरेस्ट, फिर भी इंडिया के लिए खुशखबरी नहीं

आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे

राकांपा अध्यक्ष ने कहा, कि 'कपड़ा बनाने वाली 67 कंपनियां बंद हो गई हैं। 17,600 लोग बेरोजगार हो गए हैं। लारसन एंड टर्बो, इन्फोसिस और सुजलोन जैसी कंपनियों ने 17,000 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। आने वाले दिन देश के लिए बेहद मुश्किलों भरे होंगे।'

ये भी पढ़ें ...BHU में कर्मकांड और AMU में नमाज पढ़ाने के खिलाफ याचिका HC में खारिज

सोशल मीडिया पर निकाल रहे खीझ

पवार ने कहा, कि 'आज आलम यह है कि लोग सोशल मीडिया पर अपनी खींझ निकाल रहे हैं। जवाब में सरकार उन्हें पुलिस नोटिस भेज रही है। राकांपा अध्यक्ष ने कहा, लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार है। सरकार को उन्हें नोटिस भेजकर धमकाना नहीं चाहिए। उनकी निजी स्वतंत्रता छीनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।' इसके अलावा शरद पवार ने 5 नवंबर को औरंगाबाद में किसान संगठनों के सम्मेलन की घोषणा की।

ये भी पढ़ें ...संघ कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की खुली छूट : सपा

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!