TRENDING TAGS :
अब तेज प्रताप के साथ दिखा शार्प शूटर, मंत्री बोले- मैं सबको नहीं जानता
पटना: एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस के आरोपी शार्प शूटर मोहम्मद कैफ की एक तस्वीर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ सामने आई है। शार्प शूटर कैफ इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद काफिले में नजर आया था।
मैं सबको नहीं जानता
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मोहम्मद कैफ और तेज प्रताप की ये तस्वीर कब की है। इस तस्वीर पर तेज प्रताप ने बुधवार को कहा, 'हजारों लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाते हैं, मैं सबको तो नहीं जानता।'
पुलिस ने की थी पहचान
राजदेव रंजन मर्डर मामले के आरोपी मोहम्मद कैफ आरजेडी नेता शहाबुद्दीन को रिसीव करने के लिए भागलपुर जेल भी गया था। उस वक्त फोटो सामने आने के बाद सीवान पुलिस ने माना कि शहाबुद्दीन के साथ फोटो में दिख रहा युवक मोहम्मद कैफ ही है। हालांकि पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने की थी पहचान
आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर राजदेव रंजन के मर्डर के आरोप लगे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि पत्रकार राजदेव की हत्या मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी, जिम्मी, लड्डन मियां और जावेद ने मिलकर की थी। शार्प शूटर कैफ भागलपुर जेल शहाबुद्दीन को रिसीव करने आया था और काफिले के साथ सीवान और शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर भी गया था। तस्वीरों में कैफ को शहाबुद्दीन के ठीक पीछे देखा गया था।