×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सोनिया, प्रणब, मनमोहन और राहुल ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

इनके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, आनंद शर्मा, शीला दीक्षित और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी वीर भूमि पहुंचकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Roshni Khan
Published on: 21 May 2019 11:52 AM IST
सोनिया, प्रणब, मनमोहन और राहुल ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि
X

नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कई नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ये भी देंखे:EVM की अदला-बदली के ठोस सबूत: महबूबा मुफ्ती

इनके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, आनंद शर्मा, शीला दीक्षित और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी वीर भूमि पहुंचकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रियंका ने हरिवंश राय बच्चन की कविता 'अग्निपथ..." का एक अंश और अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे।'

राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस सभी राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ताकि नयी पीढ़ी को पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान के बारे में अवगत कराया जा सके।

ये भी देंखे:जकार्ता: जोको विडोडो दूसरी बार बने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति

गौरतलब है कि 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में एक विस्फोट में राजीव गांधी की मौत हो गयी थी।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story