×

मुंबई एअरपोर्ट में टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान फिसला स्पाइसजेट का विमान

Gagan D Mishra
Published on: 20 Sept 2017 2:49 AM IST
मुंबई एअरपोर्ट में टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान फिसला स्पाइसजेट का विमान
X

मुंबई: मायानगरी में भारी बारिश के चलते आज उस वक़्त बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब मुंबई एअरपोर्ट पर मंगलवार रात लैंडिंग के समय स्पाइस जेट विमान का पहिया रनवे पर स्लिप हो गया और विमान रनवे से काफी दूर चला गया ।

यह भी पढ़ें...मुंबई में भारी बारिश ने फिर ढहाया कहर, बुधवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद

विमान संख्या SG-703 वाराणसी से मुंबई आ रहा था । विमान की लैंडिंग हुई तो भरी बारिश के कारण रनवे गीला था और उसका पहिया रनवे पर फिसल गया ।

फ्लाइट में 183 यात्री सवार थे । हालाँकि सभी यात्री सुरक्षित है और उन्हें बाहर निकाल लिया गया है । एअरपोर्ट में इस हादसे के बाद आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है ।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story