तेलंगाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए

Telangana News: तेलंगाना के मुलुगु के एक जंगली इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए।

Newstrack          -         Network
Published on: 1 Dec 2024 10:12 AM (Updated on: 1 Dec 2024 10:23 AM)
तेलंगाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,  मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए
X

Telangana News: तेलंगाना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को मुलुगु जिले के एक जंगली इलाके में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ एतुरनगरम वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हुई, जहां तेलंगाना पुलिस के विशिष्ट नक्सल रोधी बल 'ग्रेहाउंड्स' और माओवादियों के बीच संघर्ष हुआ। पुलिस के मुताबिक़ इस मुठभेड़ में कुल सात माओवादी मारे गए। इसके अलावा घटनास्थल से दो एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि मारे गए माओवादियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडु नरसामपेट) के सचिव कुरसाम मंगू उर्फ भद्रू भी शामिल है।

मारे गए सातों माओवादी

आज तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए सातो माओवादी में सबसे बड़ा नाम भद्रू उर्फ ​​कुरसम मंगू उर्फ ​​पपन्ना का है। जिसकी उम्र 35 बताई जा रही है। यह शख्स सीपीआई (माओवादी) का येल्लांडु-नरसंपेट क्षेत्र समिति कमांडर और इसकी तेलंगाना राज्य समिति का सदस्य भी था। बाकी मारे गए अन्य माओवादियों में 43 साल का एगोलापु मल्लैया, 22 साल का मुसाकी देवल, 23 ​​साल का मुसाकी जमुना, 25 साल का जय सिंह, 22 साल का किशोर और 23 साल का कामेश शामिल है। पुलिस की तरफ से अभी तक इन सब के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इन सभी का नेतृत्व भद्रू कर रहा था।

हथियार हुए बरामद

आज मुठभेड़ के बाद पुलिस को माओवादियों के पास से एके-47, जी3 और इंसास राइफल के अलावा अन्य हथियार और साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत उन हथियारों को जब्त कर लिया। बता दें कि आज हुई मुठभेड़ पिछले कुछ सालों में यह पहली मुठभेड़ है। क्योंकि माओवादी मुलुगु जिले में फिर से संगठित होने और अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। इन माओवादियों को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि मुलुगु में 21 नवंबर को इन्होने दो आदिवासियों की हत्या कर दी थी।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!