×

इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली लेकर भिड़ गईं दो राज्यों की पुलिस, वजाहत खान नाम के शख्स को लेकर मच गया बवाल

Sharmishta Panoli row: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के मामले को लेकर असम और पश्चिम बंगाल आमने-सामने आ गए हैं। शर्मिष्ठा पर आरोप लगाने वाले वजाहत खान की गिरफ्तारी के लिए असम पुलिस की एक टीम कोलकाता पहुंच रही है। दिलचस्प बात यह है कि खुद वजाहत पर भी धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस सिलसिले में बंगाल सरकार से सहयोग की अपील की है।

Shivam Srivastava
Published on: 4 Jun 2025 4:24 PM IST
इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली लेकर भिड़ गईं दो राज्यों की पुलिस, वजाहत खान नाम के शख्स को लेकर मच गया बवाल
X

Sharmishta Panoli row: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को लेकर असम और पश्चिम बंगाल के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। शर्मिष्ठा पर आरोप लगाने वाले वजाहत खान को हिरासत में लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम कोलकाता भेजी गई है। जानकारी के अनुसार, एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीम बुधवार को गुवाहाटी से रवाना हुई है और कोलकाता पहुंचकर वे वजाहत को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहले ही इस मामले में बंगाल सरकार से सहयोग का अनुरोध कर चुके हैं।

शर्मिष्ठा पनोली पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप

गौरतलब है कि वजाहत खान ने पुणे की लॉ छात्रा शर्मिष्ठा पनोली पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए गार्डन रीच थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके आधार पर पुलिस ने शर्मिष्ठा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।

लेकिन अब खुद वजाहत खान पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। पानबाजार साइबर क्राइम थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धार्मिक स्थल पर विवादित टिप्पणी की और समुदाय विशेष की भावनाएं भड़काने वाले बयान दिए। इसके साथ ही कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम शाखा में भी उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वजाहत फिलहाल फरार हैं और उनका घर भी पिछले कुछ दिनों से बंद है।

कौन हैं वजाहत खान?

वजाहत खान, कोलकाता के रशीदी फाउंडेशन के सह-संस्थापक हैं। सोशल मीडिया पर फैले कुछ वीडियो और पोस्ट में उनके कथित बयान सामने आए हैं। जिनमें हिंदू देवी-देवताओं और परंपराओं का उपहास करने का आरोप लगाया गया है। इन बयानों से सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए वजाहत ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए और गिरफ्तारी के बाद जश्न भी मनाया।

गुवाहाटी, दिल्ली और अन्य शहरों में भी वजाहत के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर शिकायतें दर्ज हुई हैं। श्रीराम स्वाभिमान परिषद जैसे संगठनों ने आरोप लगाया है कि उनके पोस्टों से समाज में वैमनस्य फैलता है। वजाहत के परिजनों का कहना है कि वह रविवार से अपने कोलकाता स्थित आवास से लापता हैं।

यह मामला अब दो राज्यों के बीच कानून-व्यवस्था और धार्मिक सहिष्णुता से जुड़ा अहम मुद्दा बनता जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story