TRENDING TAGS :
SC का बड़ा फैसला: 1 अप्रैल से नहीं बिकेंगे BS-III के वाहन, जानिए क्या है BS-III
SC ने शनिवार 1 अप्रैल 2017 से BS-III के सभी वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। इसके चलते टू व्हीलर कंपनियों को काफी धक्का पहुंच है। वहीँ ग्राहकों की तो मानो बल्ले बल्ले हो गई है।
लखनऊ: SC ने शनिवार 1 अप्रैल 2017 से BS-III के सभी वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। इससे टू व्हीलर कंपनियों को काफी धक्का पहुंचा है। वहीँ ग्राहकों की तो मानो बल्ले बल्ले हो गई है। बिक्री का आखिरी दिन होने से वाहन कम से कम दामों पर बिक रहे हैं जिसका लुत्फ़ खरीददार उठा रहे है।
ये भी पढ़ें .... SC के फैसले से ग्राहकों की बल्ले बल्ले! कल से बाजार में नहीं बिकेंगे BS-III के वाहन, भारी छूट पर आज हो रही बिक्री
क्या है BS-III ?
-बीएस या भारत स्टेट प्रदूषण मापक पैमाना है, जो कि सेंट्रल पोल्लुशन कंट्रोल बोर्ड तय करता है।
-बीएस नॉर्म्स इंजन से निकलने वाली हवा, प्रदूषक तत्वों के हिसाब से तय होते हैं।
-भारत ने इसकी शुरुवात करते हुए वर्ष 2000 में 'इंडिया 2000' स्टैंडर्ड अडॉप्ट किया।
-साल 2005 में पैमाने का नाम बदलते हुए इसको BS-II कर दिया गया ।
-आॅटो और तेल कंपनियों को इस संदर्भ में अभी से तैयारी करने के लिए चेताया जा चुका है।
-BS III नॉर्म्स के तहत इलेक्ट्रॉनिक वीइकल्स को पोल्लुशन कम करने की जगह मिली थी।