×

साल के पहले माह में होंगे 2 ग्रहण, जानिए जनवरी में आने वाली प्रमुख तिथि-वार

suman
Published on: 3 Jan 2019 1:29 AM GMT
साल के पहले माह में होंगे 2 ग्रहण, जानिए जनवरी में आने वाली प्रमुख तिथि-वार
X

जयपुर:नए साल जश्न अभी थमा नही है। सभी कोई अपने अपने ढ़ंग से न्यू ईयर का स्वागत कर रहे है। साल 2019 का पहला दिन अत्यंत खास और शुभ है। क्योंकि इस दिन की शुरूआत हिन्दुओं में बेहद पवित्र माने जाने वाले दिन मंगलवार और एकादशी से हुई है। इसी तरह साल 2019 के पहले माह जनवरी में किस-किस दिन कौन-कौन सा व्रत अथवा त्यौहार किस-किस दिन पड़ रही है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको बता रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि जनवरी महीने में किस तिथि को कौन सा व्रत है।

तिथि व्रत: सफला एकादशी 1 जनवरी (मंगलवार), प्रदोष व्रत (कृष्ण) 3 जनवरी (गुरुवार) , मासिक शिवरात्रि 4 जनवरी (शुक्रवार) , मार्गशीर्ष अमावस्या 5 जनवरी (शनिवार) , मकर संक्रांति 14 जनवरी (सोमवार), पोंगल, उत्तरायण, खिचड़ी पर्व 15 जनवरी (मंगलवार) , पौष पुत्रदा एकादशी 17 जनवरी (गुरुवार) ,प्रदोष व्रत (शुक्ल) 18 जनवरी (शुक्रवार) , पौष पूर्णिमा व्रत 21 जनवरी (सोमवार) , संकष्टी चतुर्थी 24 जनवरी (गुरुवार) , गणतंत्र दिवस 26 जनवरी (शनिवार) , षटशिला एकादशी 31 जनवरी (गुरुवार),जनवरी में पड़ेगे 2 ग्रहण।

5 जनवरी को जरूर करे ये उपाय, नहीं भटकेगी बीमारी आपके पास

साल के पहले महीने में ही 2 ग्रहण भी पड़ने हैं। पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी को पड़ेगा तो वही दूसरा चंद्रग्रहण( होगा जो 21 जनवरी को होगा 6 जनवरी को आंशिक सूर्यग्रहण होगा तो वही 21 जनवरी को पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। लेकिन ये दोनों ही ग्रहण भारत में नहीं देखें जा सकेंगे। इसके अलावा नए साल में 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण यानि कुल 5 ग्रहण होंगे।

suman

suman

Next Story