×

West Bengal: कैनिंग में टीएमसी नेता स्वपन माझी समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद

West Bengal: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस नेता स्वपन माझी की गुरुवार सुबह उनके दो अन्य साथियों के साथ सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Rajat Verma
Published on: 7 July 2022 11:59 AM IST (Updated on: 7 July 2022 12:06 PM IST)
TMC नेता स्वपन माझी की गोली मारकर हत्या
X
टीएमसी नेता स्वपन माझी की गोली मारकर हत्या (काल्पनिक, फोटों साभार  सोशल मीडिया) 

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस नेता स्वपन माझी की गुरुवार सुबह उनके दो अन्य साथियों के साथ सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आपको बता दें कि यह घटना राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले स्थित कैनिंग कस्बे की है। स्वपन माझी जिले में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता थे और आज सुबह घटना से पहले वह अपने 2 साथियों के साथ मोटर साईकल पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थी कि तभी अचानक हथियार बन्द कुछ लोगों ने उन्हें रोककर तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस फायरिंग की घटना में टीएमसी नेता स्वपन माझी समेत उनके दोनों साथियों की मौके पर ही मौत हो गई।

कैनिंग में हुए इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू के दी है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं, जो कि यकीनन तीनों पर ताबड़तोड़ बरसाई गई गोलियों के हैं। टीएमसी नेता स्वपन माझी समेत कुल 3 लोगों की कैनिंग कस्बे में हुई सरेआम हत्या के चलते पुलिस ने शिनाख्त शुरू कर दी है। यह घटना कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाके में घाटित हुई है।

जहां अचानक से बदमाशों ने स्वपन माझी पर हमला बोल दिया और उन्हें अचानक से हुए इस हमले के चलते प्रतिक्रिया करने का कोई मौका ही नहीं मिला है। बताया जा रहा है स्वपन माझी की बाइक रुकवाकर बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ तरीके से दनादन गोलियां बरसाईं और फौरन वहां से भाग निकले। घटनास्थल पर भारी संख्या में मौजूद पुलिसबल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी गई तथा पूछताछ और अन्य सोर्स के आधार पर हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story