×

IND vs WI: पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज़ का विराट कोहली पर बड़ा बयान, बोले हड़बड़ी और अस्थिरता के साथ खेली गई पारी, नहीं दिखा पैनापन

IND vs WI: आकाश चोपड़ा का कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली बेहद ही हड़बड़ी में नज़र आए।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Monika
Published on: 7 Feb 2022 10:23 AM IST
aakash chopra- Virat Kohli
X

आकाश चोपड़ा-विराट कोहली (फोटो : सोशल मीडिया )

IND vs WI: रविवार 6 फरवरी को खेले गए भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी (India beat West Indies 6 wickets)। इस मैच में भारत की ओर से सर्वाधिक पारी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खेली, रोहित ने 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 गेंदों में 60 रन बनाए। इसके अतिरिक्त पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शुरुआत की लेकिन अपनी पारी को बड़े रनों में तब्दील नहीं कर पाए। विराट कोहली 4 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाकर अल्ज़ारी जोसेफ की गेंद पर केमर रोच को कैच थमा बैठे। विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा मारा गया शॉट और बीते मैच में खेलने का रवैया एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पसंद नहीं आया है, और उन्होनें इसको लेकर टिप्पणी भी की है।

हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)का कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली बेहद ही हड़बड़ी में नज़र आए और उनके द्वारा खेला गया आखिरी शॉट उनके नाम से मेल नहीं खाता है। जिस शॉट पर विराट कोहली आउट हुए हैं वह शॉट रन बनाने की उनकी हड़बड़ी को दर्शाता है।

इसी के साथ ही आकाश चोपड़ा ने कहा कि-"वेस्टइंडीस के खिलाफ खेलने और संबंधित पिच का विराट कोहली को बेहतरीन अनुभव है लेकिन जिस तरह का शॉट खेल कर वह आउट हुए हैं, उससे साफ जाहिर है कि वह अभी ठीक स्थिति में नहीं हैं। हम विराट कोहली से ऐसे शॉट की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।"

विराट कोहली आक्रामक और हड़बड़ी में खेलते नज़र आए

आपको बता दें कि विराट कोहली 3 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी अल्ज़ारी जोसेफ द्वारा फेंकी गई एक छोटी गेंद पर विराट कोहली ने पुल शॉट खेला लेकिन वह ठीक से कनेक्ट नहीं हुआ और बाउंड्री लाइन से कुछ दूरी पहली ही केमर रोच के हाथों में कैच चला गया। अपनी इस 4 गेंदों की पारी के दौरान भी विराट कोहली आक्रामक और हड़बड़ी में खेलते नज़र आए, जिसको लेकर ही आकाश चोपड़ा का बयान सामने आया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story