×

IND vs ENG U19 WC Final: पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के साथ आज होगा फाइनल मुकाबला

IND vs ENG U19 WC Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब अपने नाम किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 5 Feb 2022 9:04 AM IST (Updated on: 5 Feb 2022 9:05 AM IST)
India vs England U-19 World Cup Final
X

पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने उतरेगी टीम इंडिया (photo : social media )

IND vs ENG U19 WC Final: अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया का महामुकबाला (final match) इंग्लैंड के साथ होने जा रहा है। चार बार की चैंपियन रही भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप (Indian team under-19 world cup )की कामयाब टीम है । नॉर्थ साउंड (एंटीगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आज शाम 6:30 बजे से महामुकाबला खेला जाना है। जिसके लिए दोनों ही टीमों में काफी मेहनत की है।

बता दें, ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से , आयरलैंड को 174 रन और युगांडा को 326 रन से हराया है। जिसके साथ क्वार्टर फाइनल में 2020 की चैंपियन बांग्लादेश (5 विकेट से) टीम को हराया था । सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में 96 रन से भारत ने एकतरफा जीत हासिल की। अब भारत टीम की नज़र पांचवें खिताब पर टिकी हुई है। वही इंग्लैंड भी इस बार ये मैच जीत कर इतिहास रचने की तैयारी में है। ऐसे में दोनों टीम का मुकाबला देखने लायक होगा।

भारत ने चार बार दर्ज की जीत

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब अपने नाम किया है। जबकि इंग्लैंड ने अब तक केवल एक बार साल 1998 में जीत दर्ज की।

भारतीय टीम में यश धुल (कप्तान), एसके रशीद (उपकप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा होंगे।

इंग्लैंड टीम में टॉम पर्स्ट (कप्तान), जैकब बेथेल (उपकप्तान), रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवाल, जेम्स रेव, जेम्स सेल्स, फतेह सिंह, जॉर्ज थॉमस, सन्नी बेकर, नाथन बार्नवेल, जॉर्ज बेल, जोश, बॉयडेन, जेम्स कोल्स, एलेक्स हॉर्टन, विल लक्सटन ।

टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड का महामुकाबला 5 फरवरी को शनिवार के दिन नॉर्थ साउंड (एंटीगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आज शाम 6:30 खेला जायेगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story